IAS BL Meena: यूपी के प्रमुख सचिव बीएल मीणा के खिलाफ लोकायुक्त ने जारी किया जमानती वारंट
Tags:;
UP Principal Secretary BL Meena: यूपी के समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा के खिलाफ लोकायुक्त ने जमानती वारंट जारी किया। उनके खिलाफ लोकायुक्त को शिकायत मिली थी। लोकायुक्त की नोटिस पर साक्ष्य के लिए बीएल मीणा नहीं पहुंचे थे। लेकिन बीएल मीणा नहीं पहुंचे थे। सोमवार को लोकायुक्त द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया। आईएएस बीएल मीणा 1991 बैच के अधिकारी हैं।
बीएल मीणा पर अधिकारियों से दुर्व्यहार के लग चुके हैं आरोप
समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीणा पर कई बार कर्मचारियों और अधिकारियों से गलत व्यवहार के आरोप लग चुके हैं। प्रमुख सचिव बीएल मीणा के दुर्व्यवहार की वजह से कल्याण निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी, प्रमुख सचिव के दुर्व्यवहार से बीमार पड़ गए थे। ब्लड प्रेशर बढऩे के बाद बीके त्रिपाठी को दिल का दौरा पड़ गया था। ऐसी इनकी कई शिकातें लोकायुक्त से कई बार की जा चुकी हैं। इस समाज कल्याण विभाग के मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा था कि जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा।