यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने योगी सरकार को दी चुनौती!

Update:2017-05-25 13:02 IST
यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने योगी सरकार को दी चुनौती!

लखनऊ: यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने योगी सरकार के सामने खुद को हटाने की चुनौती पेश कर दी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। इस स्थिति ने सरकार को पशोपेश में डाल दिया है। रिटायर आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक वाल पर इसका खुलासा किया है।

उन्होंने लिखा है कि सीएम योगी ने जब दो अप्रैल को अनिरुद्ध यादव को बुलाया था। तब उम्मीद जगी, कि लोक सेवा आयोग में पिछले पांच साल में हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार पर सरकार कड़े कदम उठाएगी। इसकी सीबीआई जांच भी कराई जा सकती है। लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं दिखा।

प्रभात मित्तल का भी इस्तीफे से इंकार

इसी तरह उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के चेयरमैन पद पर आसीन प्रभात मित्तल ने भी इस्तीफे से इंकार किया है। सूत्र बताते हैं कि उनसे भी सरकार की तरफ से अपना पद छोड़ने को कहा गया था। पर उनके इंकार करने के बाद इसे भी योगी सरकार के लिए झटका माना जा रहा है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

अधीनस्थ सेवा आयोग के चेयरमैन से लिया इस्तीफा

योगी सरकार बनते ही उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर यादव से इस्तीफा ले लिया गया। सूत्र बताते हैं कि एक बड़े अधिकारी ने उनसे इस्तीफा देने की बात कही। इसमें आनाकानी करने पर उनकी पोल खोलने की धमकी भी दी गयी थी। यही कारण है कि आनन फानन में उन्होंने मय बोर्ड मेम्बर अपना इस्तीफा चीफ सेक्रेटरी को सौंप दिया।

31 मई को अभ्यर्थी देंगे धरना

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद से राजकिशोर यादव के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली है। बोर्ड के सदस्यों के पद भी रिक्त हैं। लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों पर रोक जारी है। इससे आयोग की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी और आवेदक परेशान हैं। इन युवाओं ने आयोग में भर्ती पर लगी रोक के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में उप्र प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थी 31 मई को लक्ष्मण मेला मैदान में धरना देंगे।

इन पदों की प्रस्तावित भर्तियां प्रभावित:

-ग्राम विकास अधिकारी

-जूनियर असिस्टेंट

-कनिष्ठ सहायक

-आबकारी विभाग

-गन्ना पर्यवेक्षक

-केन सुपरवाइजर

 

Tags:    

Similar News