Ayodhya News: जमीन के विवाद में बवाल, वकीलों ने किया कूच का एलान

Ayodhya News: आक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा कचहरी से थाना रौनाही कूच कर घेराव करने की घोषणा से तहसील एवं पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया।

Report :  NathBux Singh
Update:2022-12-06 18:11 IST

Uproar in land dispute lawyers announced march in Ayodhya (Newstrack) 

Ayodhya News: रौनाही थाना क्षेत्र स्थित शेखपुर जाफर निवासी तीन भाई अधिवक्ताओं का इसी गांव निवासी कृष्ण कुमार से जमीनी विवाद सुबह उग्र रूप में बदल गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा कचहरी से थाना रौनाही कूच कर घेराव करने की घोषणा से तहसील एवं पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के तथा उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव राजस्व कर्मियों के साथ विवादित स्थल पर पहुंचे।

सोहावल बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमलेंद्र शुक्ला, महामंत्री बैजनाथ पांडेय को बुलाकर विवाद सुलझवाने मे सहयोग मांगा तथा विवाद की जमीनी हकीकत समझी। विपक्षी कृष्ण कुमार ने बताया कि मेरी जमीन गाटा संख्या 149 के बगल अधिवक्ता अनिल कुमार, सुनील कुमार, अर्जुन कुमार, की गाटा सं 150 में जमीन है।

मेरा रकबा कम होने की आशंका को देखते हुए पैमाइश की तहसील प्रशासन में वाद दाखिल किया। तहसीलदार द्वारा हदबरारी का आदेश भी हुआ। हदबरारी के पहले निर्माण शुरु करने का विरोध करने पर तीनो भाई जो कचहरी में वकालत करते हैं आक्रोशित हो गये।

अधिवक्ता का आरोप है कि गाटा संख्या 150 मेरी जमीन होने के कारण निर्माण शुरू किया। विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य मे बाधा डालते हुए निर्माणाधीन दीवार गिरा दी गयी। मामले की सूचना थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह को देने पहुंचे तो किसी पुलिस कर्मी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

इस बाबत उपजिलाधिकारी ने बताया कि मौका मुआयना करने पर धारा 24 के अंतर्गत मेड़बंदी होनी हैं। जिसका आदेश पहले ही दे दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस से संबधित मामले के बारे मे बताया कि मामला दो पक्षों में जमीनी विवाद का है।

मेड़बंदी तक निर्माण कार्य को रोका गया है। पुलिस द्वारा अभद्रता करने के आरोपों के बारे इंकार करते हुए कहा कि मामले की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News