जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर अब 22 अगस्त को होगा मतदान

Update:2017-07-15 00:03 IST
जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर अब 22 अगस्त को होगा मतदान

लखनऊ: यूपी के सभी जिलों में आकस्मिक रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन की तिथि व समय में बदलाव हुआ है। पहले इस चुनाव के लिए मतदान 23 जुलाई को होना था। उसकी जगह अब 22 अगस्त को मतदान होगा। उप्र राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त एसके अग्रवाल ने मतदान की नई तिथियां घोषित की हैं।

मुख्य बिंदु:

-नामांकन 16 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक।

-नामांकन पत्रों की जांच 16 अगस्त को अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक किया जाएगा।

-उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 19 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक होगी।

-मतदान तिथि 22 अगस्त को 11 बजे से तीन बजे तक होगा।

-मतगणना 22 अगस्त को ही अपराह्न तीन बजे से शुरू होगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

पहले चुनाव का यह था कार्यक्रम

-नामांकन 17 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक।

-नामांकन पत्रों की जांच 17 जुलाई को अपराह्न 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक।

-उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 20 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक।

-मतदान तिथि 23 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक।

-मतगणना 23 जुलाई को ही अपराह्न 03 बजे से होनी थी।

 

Tags:    

Similar News