18 PPS अधिकारी बने IPS, इन प्रशासनिक अधिकारियों को मिली खुशी की सौगात
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से यूपी कैडर के 18 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस अधिकारी के तौर पर प्रोन्नत किया गया है। हाल ही में हुई डीपीसी के बाद केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को पत्र भेजकर इस आशय की जानकारी दी है।
लखनऊ: केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की तरफ से यूपी कैडर के 18 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस अधिकारी के तौर पर प्रोन्नत किया गया है। हाल ही में हुई डीपीसी के बाद केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को पत्र भेजकर इस आशय की जानकारी दी है। जिसके बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 20 पुलिस अधिकारियों में दो को छोड़कर बाकी 18 पुलिस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान कर दी गयी है।
20 अफसरों में जिन 18 पीपीएस अधिकारियों को आईपीएस का दर्जा प्रदान किया गया है उनमें राजेश द्विवेदी और अमित मिश्रा का लिफाफा बंद होने के चलते प्रमोशन रोका गया। बाकी 18 अधिकारियों में संजय कुमार, रुचिता चौधरी, रमाकांत प्रसाद, हृदेश कुमार, अवधेश कुमार विजेता, नरेंद्र प्रताप सिंह,आदित्य प्रकाश वर्मा, राम अभिलाष त्रिपाठी, डॉक्टर अनिल कुमार पांडे, देवेश कुमार पांडे, सुशील कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रकाश स्वरूप पांडे, कमलेश कुमार दीक्षित और उदय शंकर सिंह को आईपीएस का दर्जा प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़ें...प्रणब दा से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद, जानिए किस तरह सबको चौंका दिया था
इसके साथ ही केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों के उच्च वेतनमान की अधिसूचना आज जारी कर दी है। इनमें प्रेमप्रकाश सिंह, बद्रीनाथ सिंह राकेश चन्द्रशर्मा, अश्वनी कुमार सिंह, राजकुमार इन्द्रमणि त्रिपाठी, सौम्य श्रीवास्तव, गरिमा यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह, जयशंकर दुबे, ओमप्रकाश वर्मा, राकेश कुमार मालपाणी, आशुतोष कुमार द्विवेदी अविनाश सिंह, आनन्द कुमार, जंगबहादुर यादव, मनोज कुमार, आलोक कुमार, अजय कांत सैनी, अनिल कुमार यादव, शीलधर सिंह यादव, गिरिजेश कुमार त्यागी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें...44 साल का टूटेगा रिकॉर्ड: जल्द आएगी ठंड, पूरे एक महीने होगी बारिश, ये है बड़ी वजह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।