UP Corona: 24 घंटे में कोरोना के 29,824 नए मामले, जानिए अपने शहर का हाल

राजधानी लखनऊ में 4437 नए मामले सामने आए हैं। सूबे में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 306458 हो गई है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-04-28 07:30 IST

फाइल फोटो (सौजन्य से सोशल मीडिया)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ( Coronavirus) के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग ठीक हुए हैं। 266 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सबसे ज्यादा केस (3759) लखनऊ से आए हैं। यूपी में अब 300041 एक्टिव केस हो चुके हैं। लखनऊ और कानपुर में 13 की मौत, प्रयागराज में 21 मौतें, वाराणसी में 14 मौतें, हरदोई में 15 मौतें बीते 24 घंटे में हुई. यूपी में अबतक कोरोना से कुल 11943 लोगों की जान चुकी है।





Live Updates
2021-04-28 11:23 GMT



बीजेपी विधायक का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है। आए दिन दुख देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। बुधवार को बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना से निधन हो गया।


2021-04-28 11:23 GMT


जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। यह पूरे 24 घंटे के लिए है। इस कंट्रोल रूम से प्रत्येक जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से हमें कल 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। लगभग 70 मीट्रिक टन के ये टैंकर बंगाल में एयर फोर्स बेस पर लैंड करा दिए गए हैं।


2021-04-28 11:20 GMT


यूपी में 29 हजार से अधिक मामले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग ठीक हुए हैं। मंगलवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं।


2021-04-28 05:26 GMT

भाजपा विधायक केपी मलिक ने की बागपत में पहल

जनपद बागपत में कोरोना महामारी में सम्मानित जनता को समुचित इलाज प्रदान करने के लिए कोविड़-19 के टेस्टिंग स्क्रीन, ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त बैड की स्थापना व अन्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन बागपत को धनराशि रुपये 25,00,000/- अवमुक्त किये।

2021-04-28 05:24 GMT

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सुभारती मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ। नौचंदी और सर्विलांस टीम ने आरटीओ पुल के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये लोग 45 हजार रुपये में इंजेक्शन की डील कर रहे थे। तीनों मेडिकल क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनके पास से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं।

2021-04-28 02:50 GMT

राज्यमंत्री सुरेश पासी कोरोना पॉजिटिव


प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री और जगदीशपुर से विधायक सुरेश पासी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।

2021-04-28 02:48 GMT

बीती रात हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव


कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को मंगलवार को संजय गांधी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा को बीते शनिवार को ही संजय गांधी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Tags:    

Similar News