UP Corona: 24 घंटे में कोरोना के 29,824 नए मामले, जानिए अपने शहर का हाल
राजधानी लखनऊ में 4437 नए मामले सामने आए हैं। सूबे में कुल सक्रीय मामलों की संख्या 306458 हो गई है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस ( Coronavirus) के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग ठीक हुए हैं। 266 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सबसे ज्यादा केस (3759) लखनऊ से आए हैं। यूपी में अब 300041 एक्टिव केस हो चुके हैं। लखनऊ और कानपुर में 13 की मौत, प्रयागराज में 21 मौतें, वाराणसी में 14 मौतें, हरदोई में 15 मौतें बीते 24 घंटे में हुई. यूपी में अबतक कोरोना से कुल 11943 लोगों की जान चुकी है।
बीजेपी विधायक का कोरोना से निधन
जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही
यूपी में 29 हजार से अधिक मामले
भाजपा विधायक केपी मलिक ने की बागपत में पहल
जनपद बागपत में कोरोना महामारी में सम्मानित जनता को समुचित इलाज प्रदान करने के लिए कोविड़-19 के टेस्टिंग स्क्रीन, ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, सरकारी अस्पतालों में अतिरिक्त बैड की स्थापना व अन्य सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन बागपत को धनराशि रुपये 25,00,000/- अवमुक्त किये।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सुभारती मेडिकल कॉलेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ। नौचंदी और सर्विलांस टीम ने आरटीओ पुल के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये लोग 45 हजार रुपये में इंजेक्शन की डील कर रहे थे। तीनों मेडिकल क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं। इनके पास से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
राज्यमंत्री सुरेश पासी कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री और जगदीशपुर से विधायक सुरेश पासी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।
बीती रात हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को मंगलवार को संजय गांधी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी डॉ. जयश्री शर्मा को बीते शनिवार को ही संजय गांधी पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।