कोरोना पर ताजा अपडेट: यूपी के जिलों में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, आंकड़ा इतना...

यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में 24 घंटे में 05 हजार 649 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 15 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है।;

Update:2020-09-07 23:10 IST
अमित का कहना है कि उन्होंने या उनके परिवार के लोगों ने सैम पित्रोदा के परिवार का होने के बावजूद भी एम्स में उनका नाम नहीं लिया।

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में 24 घंटे में 05 हजार 649 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 15 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। राज्य के 17 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। खास बात यह है कि छोटे जिलो में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी नहीं थम रही है। इस बीच प्रदेश सरकार ने दावां किया है कि यूपी सरकार कोरोना महामारी से पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है और इसी का परिणाम है कि राज्य में कोरोना पजिटिविटी दर तथा मृत्यु दर कम है तथा रिकवरी दर बेहतर है।

यूपी के सभी जिलों में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या

बीते 24 घंटों में यूपी में रिकार्ड 01 लाख 30 हजार 464 सैम्पलों की जांच की गई और इस दौरान 56 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3976 पर पहुंच गई है। यूपी में अब तक 66 लाख 31 हजार 318 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 75.76 है। जबकि आयु वर्ग के अनुसार 0-20 आयु वर्ग के 14.12 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.70 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.50 प्रतिशत तथा 60 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के 8.68 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये है।

ये भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन और हर्ड इम्युनिटी पर AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान

प्रदेश में पहली सितंबर से 06 सितंबर के बीच की गई जांच का कुल पाजिटिविटी दर 4.5 प्रतिशत है। जिसमे रैपिड टेस्ट की पाजिटिविटी दर 3.7 प्रतिशत, ट्रूनेट मशीन टेस्ट की पाजिटिविटी दर 15.4 तथा आरटीपीसीआर टेस्ट की पाजिटिविटी दर 5.4 प्रतिशत है।

15 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित

यूपी में रविवार दोपहर 3ः00 बजे से सोमवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 950 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 342 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 15 मौते हुई।

ये भी पढ़ेंः संजय सिंह ने योगी सरकार की माफियाओं से की तुलना, कहा-गिरी हुई है मानसिकता

17 जिलों में 50 से ज्यादा मिले नए

इसके अलावा वाराणसी में 05, कानपुर मंे 04, प्रयागराज तथा झांसी में 03-03, बरेली, सहारनपुर, महाराजगंज, मथुरा तथा मऊ में 02-02 और गोरखपुर, मेरठ,जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, उन्नावं, बहराइच, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बदायूं, ललितपुर, फर्रूखाबाद, औरैया, अम्बेडकर नगर तथा हमीरपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4993 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

प्रदेश में 61 हजार 144 कोरोना संक्रमित मरीज

मौजूदा समय में प्रदेश में 61 हजार 144 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से होम आइसोलेशन में 32,724 लोग हैं। जोकि कुल सक्रिय मरीजों का 52.65 प्रतिशत है। इसके अलावा निजी चिकित्सालयों में भुगतान के आधार पर 2,912 लोग अपना इलाज करा रहे है तथा सेमी पेड (एल-1 प्लस) में 251 का इलाज चल रहा है। जबकि शेष मरीज राज्य के एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों के भर्ती है।

बीते 24 घंटों में रिकार्ड डेढ़ लाख से ज्यादा टेस्ट के साथ यूपी मेें अब तक हुए 65 लाख से ज्यादा टेस्ट

होम आइसोलेशन में 32,094 लोग हैं। अब तक कुल 1,23,802 लोग होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं जिनमें से 91,708 लोगों का होम आइसोलेशन का पीरियड समाप्त हो चुका है और ये सभी लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि अब तक कुल 02 लाख 05 हजार 731 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

सरकार का दावा, यूपी में कोरोना पाजिटिविटी व मृत्यु दर कम, रिकवरी दर ज्यादा

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 33 हजार 453 कोरोना संक्रमितों में से 24 हजार 358 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 452 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ेंः UP में कोरोना किट घोटाला: CM योगी ने लिया एक्शन, तत्काल ये अफसर सस्पेंड

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 950 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8643 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 17 हजार 428 कोरोना संक्रमितों में से 13 हजार 004 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 485 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 342 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3939 हो गई हैं।

इन जिलों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 288, गोरखपुर में 251, वाराणसी में 144, गाजियाबाद में 169, गौतमबुद्ध नगर में 171, बरेली में 129, मुरादाबाद में 106, अलीगढ़ में 123, मेरठ में 129, झांसी में 114, सहारनपुर में 164, देवरिया में 128 तथा बाराबंकी में 112, शामिल है।

ये भी पढ़ेंः UP कांग्रेस कमेटी का विस्‍तार, इनको मिला मौका, ये नए चेहरे शामिल

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में बलिया में 83, जौनपुर में 81, अयोध्या में 76, शाहजहांपुर मंे 81, रामपुर में 78, कुशीनगर में 56, आगरा में 86, हरदोई में 70, लखीमपुर खीरी में 86, मथुरा में 70, मुजफ्फरनगर में 88, इटावा में 70, सुल्तानपुर में 61, प्रतापगढ़ में 57, सोनभद्र में 64, फिरोजाबाद में 60 तथा अमेठी में 53 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 02 कोरोना मरीज बागपत जिलें में मिले है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News