गंगा में साबुन से नहाया या कुछ भी फेंका तो देना होगा 500 रुपए जुर्माना

Update: 2016-03-12 13:51 GMT

वाराणसीः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया। मेयर और नगर निगम के अधिकारियों ने फरमान जारी करते हुए कहा कि गंगा में गंदगी करते हुए जो भी पकड़ा जाएगा उसे 500 रुपए का जुर्माना भरना पडे़गा।

साबुन लगा कर नहाया तो देना पड़ेगा जुर्माना

-मेयर रामगोपाल मोहले ने बताया कि गंगा में लोग अभी भी साबुन लगा कर नहाते हैं।

-लोग गंगा में कूड़ा-कचरा भी डालते हैं, ऐसे लोगों के लिए यह नियम बनाया गया है।

-गंगा में कोई भी अगर साबुन लगाकर नहाते या कुछ भी फेंकते हुए पकड़ा जाएगा, तो उसे 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।

-गंगा को स्वच्छ करने के लिए उनकी सरकार ने संकल्प लिया है।

जागरूकता के साथ सख्ती भी

-पीएम मोदी ने अस्सी घाट पर फावड़ा और झाड़ू चला कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।

-उसके बाद से ही लगातार स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास जारी है।

-लेकिन, कुछ लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

-इसलिए प्रशासन को सख्ती बरतना जरूरी है।

Tags:    

Similar News