वरुण दौरा विवादों में, कार्यक्रम में शामिल होने वालों पर कार्रवाई

Update:2016-05-01 13:12 IST

इलाहाबाद :बीजेपी के फायरब्रांड नेता वरुण गांधी का कल शनिवार से शुरू हुआ दो दिन का इलाहबाद दौरा विवादों में घिर गया है।

पार्टी के अंदर मचे इस घमासान के बीच जिलाध्यक्ष राम रक्षा द्विवेदी ने रविवार को कहा की जो कार्यकर्ता वरुण के कार्यक्रम में शामिल हुए है उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। खुद को कार्यक्रम में न बुलाए जाने से नाराज जिलाध्यक्ष का कहना है की पार्टी की तरफ से इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। ये कार्यक्रम पार्टी की लाइन से पूरी तरह हटकर है।

उनका कहना है की ये स्वाभिमान का मामला है और वो देखेंगे की कार्यकर्ताओं पर क्या कार्रवाई करनी है। ये पार्टी के अंदर की लड़ाई है और आने वाले समय में वो इस मामले में धमाका जरूर करेंगे।

गौरतलब है कि वरूण के शनिवार से दो दिन के इलाहाबाद दौरे में बीजेपी वर्कर्स और वरूण समर्थकों ने पूरे शहर को बैनर,पोस्टर और होर्डिंग से पाट दिया है। पोस्टर, होर्डिंग में यूपी विधानसभा के अगले चुनाव में बीजेपी आलाकमान से वरूण को सीएम प्रोजेक्ट करने की मांग की गई है।

वरूण की छवि एक हिंदुवादी नेता की रही है। लोकसभा के लिए 2009 के चुनाव में उत्तेजित भाषण के कारण उन्हें एटा जेल में रहना पड़ा था ।सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत इस शर्त पर मंजूर की थी कि वे भाषण में संयम बरतेंगे।

 

Tags:    

Similar News