जीवन के अंतिम क्षणों तक रायबरेली में विकास कार्य करती रहूंगी: ग्राम प्रधान पूनम सिंह
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए MLC दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए ग्राम प्रधान साथियों के हर कदम के साथ रहूँगा एवं सिंह ने प्रधान के साथ साथ उपस्थित आम जन-मानस को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के हर सुख दुःख में बेटे की तरह सदैव सेवा करता रहूँगा l;
रायबरेली: अमावां विकास खंड के आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली में आंगनवाणी केन्द्र,इन्टरलाकिंग रोड, पुल का लोकार्पण,500 गरीबों को कम्बल वितरण एवं क्षेत्र के संभ्रांतजनों व पत्रकार बन्धुओं का सम्मान किया गया l
ये भी पढ़ें:किसानों का दिल जीतने में लगी योगी सरकार, माया सरकार में दर्ज मुकदमे होंगे वापस
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने जिले के पत्रकार बन्धुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है जिसके बिना लोकतंत्र की कल्पना अधूरी है पूरे कार्यकाल में मिले आपके सहयोग व आशीर्वाद की सदैव आभारी रहूँगी l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए MLC दिनेश प्रताप सिंह ने कहा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए MLC दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए ग्राम प्रधान साथियों के हर कदम के साथ रहूँगा एवं सिंह ने प्रधान के साथ साथ उपस्थित आम जन-मानस को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के हर सुख दुःख में बेटे की तरह सदैव सेवा करता रहूँगा l आदर्श ग्राम पंचायत डिडौली ने पिछले पांच वर्षो में विकास एवं सम्मान के नये आयाम स्थापित किये है और आगे करती रहेगी ऐसी हमारी शुभकामनाएँ हैं l
ग्राम प्रधान पूनम सिंह ने ग्राम पंचायत की ऐशवर्या श्रीवास्तव (न्यायाधीश), खुशबू सिंह (शिक्षक),अभिषेक सिंह (विधुत विभाग),अभिनीत पाण्डेय (वित्त विभाग),आशुतोष पाण्डेय (शिक्षा विभाग),दुर्गेश पटेल (वित्त विभाग),अर्चना पटेल (पुलिस विभाग),ममता पटेल (पुलिस विभाग),अमिता पटेल (पुलिस विभाग),अजय पटेल (राजस्व विभाग),कोमल पटेल (स्वास्थ्य विभाग),शोमेश्वर चौधरी (शिक्षा विभाग),अंकिता पटेल (शिक्षा विभाग), शौभाग्य पटेल (NET-क्वालिफाइड) अमरेन्द्र पटेल (पंचायत विभाग),रश्मी पटेल (शिक्षा विभाग) के भिन्न भिन्न विभागों में पिछले 5 वर्षो के अपने कार्यकाल में चयनित होने पर शुभकामनाएं दी एवं सम्मानित किया और कहा कि आज हमारी ग्राम पंचायत के बेटे एवं बेटियां समाज के हर क्षेत्र में परिवार व ग्राम पंचायत के सम्मान को बढ़ा रही हैं l
ये भी पढ़ें:कांग्रेस का अस्तित्व खत्म करेंगी स्मृति ईरानी, अमेठी के बाद रायबरेली में तैयारी
अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ गिनाते हुए सिंह ने कहा
अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ गिनाते हुए सिंह ने कहा की इन पांच वर्षो में सभी पात्रों को पेंशन, शौचालय,आवास, हैण्ड-पम्प,उपलब्ध कराया एवं सम्पर्क मार्ग व पुलों का निर्माण कराया गया lसिंह ने कहा की जिले की 989 ग्राम पंचायतो ,नगर पंचायतों या नगर पालिका का कोई भी मोहल्ला विकास के पैमाने पर हमारी ग्राम पंचायत से बेहतर नही हो सकता यह हमारी 5 वर्षो की अथक मेहनत एवं बड़ो के आशीर्वाद से सम्भव हुआ है l
इस अवसर पर आदित्य सिंह ,राम मोहन श्रीवास्तव (रामू दादा ),महेंद्र सिंह , राम मिल्न चौधरी ,सुखदेव पटेल ,देशराज चौधरी , तिलक सिंह ,शिवेन्द्र सिंह ,सुनील सिंह ,आदि सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
रिपोर्ट- नरेंद्र सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।