Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज और दुद्धी सीट पर दिखा वोटिंग का जूनून, मतदान शुरू होने के साथ ही लोगों की लगी कतार

UP Election 2022: सोनभद्र की राबर्टसगंज और दुद्धी विधानसभा में वोटरों ने भारी उत्साह दिखाया। दुध्दी सीट पर प्रतिशत 56.31 प्रतिशत पहुंचा दिया। वहीं राबर्टसगंज विधानसभा का वोटिंग प्रतिशत 52.15 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-07 17:11 IST
यूपी विधानसभा चुनाव की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:न्यूज़ट्रैक)

Sonbhadra: पूर्व के सालों में जहां घोरावल सीट (Ghorawal seat) पर वोटरों का उत्साह अन्य विधानसभा क्षेत्रों को पीछे छोड़ते रहा। वहीं इस बार राबर्ट्सगंज (robertsganj assembly) और दुद्धी (Duddhi Assembly) में आगे निकलने की होड़ मची रही। पहले चरण में दुद्धी विधानसभा (Duddhi Assembly) का मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा। बाद के दो चरणों में राबर्ट्सगंज विधानसभा सीट (robertsganj assembly) जिले में सबसे टॉप पर हो गई। वहीं, एक बजे से तीन बजे के बीच दुद्धी विधानसभा (Duddhi Assembly) में हुई अच्छी वोटिंग ने राबटर्सगंज (robertsganj assembly) को दोबारा पीछे छोड़ दिया। इसके बाद सभी की निगाहें शाम चार बजे यानी इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग समाप्त होने के बाद, पड़ने वाले कुल मतदान के प्रतिशत पर टिक गई।

बूथों पर वोटरों के पहुंचने का बना रहा जुनून

इस बार सुबह से वोटिंग का ट्रेेंड बदला नजर आया। कहीं वोटरों की नाराजगी तो कहीं स्थानीय मसलों तो कहीं राष्ट्रीय मसलों को लेकर वोटिंग करने की बातें बयां की जाती रही। इस बार सरकार से मिलने वाली सुविधाओं ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान प्रतिशत पर असर डाला लेकिन दोनों सीटों पर जो सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सपा-भाजपा जैसे प्रमुख दलों में अंतर्विरोध बड़ा मसला होने के बावजूद बूथों पर वोटरों के पहुंचने का जुनून बना रहा। सुबह 9 बजे तक घोरावल विधानसभा (Ghorawal Assembly) में महज लगभग चार प्रतिशत, राबटर्सगंज (robertsganj assembly) में लगभग छह प्रतिशत तो ओबरा में लगभग सात प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया। वहीं दुद्धी (Duddhi Assembly) में मतदान शुरू होने के साथ ही बूथों पर मतदान की कतार लग गई और 9 बजते-बजते यहां मतदान प्रतिशत 11 प्रतिशत के करीब पहुंच गया।


दोनों विधानसभाओं में पड़े भारी वोट

इसके बाद वाले चरण में राबर्ट्सगंज विधानसभा के बूथों पर जमकर वोट बरसे और सुबह 11 बजे तक राबर्ट्सगंज का मतदान प्रतिशत लगभग 23 और दुद्धी का राबर्ट्सगंज के मुकाबले लगभग दो प्रतिशत कम करीब 21 प्रतिशत दर्ज हुआ। दोपहर एक बजे के आंकड़े में भी राबर्ट्सगंज विधानसभा में मतदान प्रतिशत जिले में सर्वाधिक रहा। राबर्ट्सगंज विधानसभा में लगभग 42 प्रतिशत तो दुद्धी विधानसभा में लगभग 41 प्रतिशत मतदान रिकार्ड हुआ। वहीं दोपहर बाद तीन बजे के आए आंकड़े में दुद्धी के वोटरों ने उत्साह दिखाते हुए, यहां का वोटिंग प्रतिशत 56.31 प्रतिशत पहुंचा दिया। वहीं राबर्टसगंज विधानसभा का वोटिंग प्रतिशत 52.15 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके बाद सभी की निगाहें शाम चार बजे मतदान समाप्ति समय के बाद आने वाले आंकड़े पर टिक गईं।

बुजुर्गों, दिव्यांग वोटरों ने भी दिखाया जज्बा

बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया। इसको देखते हुए प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस के लोग भी दिव्यांगों और बुजुर्ग वोटरों के प्रति सहजता और सम्मान का प्रदर्शन करते नजर आए। कई वोटर ऐसे थे, जिनको व्हील चेयर पर लाकर मतदान कराया। कई जगह बुजुर्ग वोटरों को सहारा देकर मतदान बूथ के भीतर ले जाया गया।


प्रत्याशी और उनके समर्थक करते रहे भ्रमण

प्रत्याशी और उनके समर्थक वोटिंग की स्थिति को लेकर बेचैन नजर आए। वहीं मतदाताओं की चुप्पी भी उनकी बेचैनी बढ़ाए रही। हालांकि सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशी ओर उनके समर्थक अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे रहे लेकिन बूथों पर पहुंचते और वोट डालकर लौटते मतदाताओं की चुप्पी, संभावित जीत को लेकर संशय की स्थिति बनाए रही।- kaushlendra pandey, mo. 8542035134.

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News