Wrestlers Protest: 'फैसला यहां का सुरक्षित, खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति-गृह मंत्री से मिलेंगे', महापंचायत में बोले टिकैत

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में खाप महापंचायत हुई। जिसमें आगे की रणनीति बनाई गई।;

Update:2023-06-01 22:45 IST
राकेश टिकैत पहलवानों के साथ (Social Media)

Wrestlers Protest Mahapanchayat: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह व पहलवानों के बीच जारी टकराव बढ़ता ही जा रहा है। मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में गुरुवार (01 जून) को खाप महापंचायत (Khap Mahapanchayat) हुई। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, 'शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हुए बच्चों को जंतर-मंतर से उठाया गया। फैसला यहां का सुरक्षित है, लेकिन खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे।'

राकेश टिकैत ने आगे कहा, 'आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये बच्चे (पहलवान) झूठ बोल रहे हैं। दरअसल ये सब सरकार की चाल है। उत्तर प्रदेश में हिंदू-मुस्लिम किया। बिहार में लालू का परिवार तोड़ा। हरियाणा में चौटाला परिवार तोड़ दिया। गुजरात में भी यही काम किया। उन्होंने कहा, पहलवान किसी जाति के नहीं हैं। इनकी जाति तिरंगा है। हम भी विदेशों में अपनी पार्टी का नहीं, बल्कि देश का झंडा लेकर जाते हैं। अगर, न्याय नहीं मिलता है तो पूरे देश में ये लड़ाई लड़ेंगे।'

खाप चौधरियों की कमिटी राष्ट्रपति-गृह मंत्री से मिलेगी

किसान नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों को योद्धा बताया। उन्होंने कहा, 'योद्धाओं की कोई जाति नहीं होती। 5 जून को ये मीटिंग कर रहे हैं तो करें। हम भी करेंगे। हर खाप, हर समाज की बैठक करेंगे। हम इंटरनेशनल फेडरेशन (International Federation) में भी जाएंगे। उन्होंने कहा, खाप चौधरियों (khap chaudhary) की एक कमेटी बनेगी। ये कमिटी राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मुलाकात करेगी। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 02 जून, 2023 खाप पंचायत की बैठक होगी। इस बैठक में आज का फैसला रखा जाएगा। उसके बाद सर्वसम्मति से फैसला सुनाया जाएगा।'

खाप पंचायत में प्रतिनिधियों के अलावा आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। सोरम की चौपाल के बजाए वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में महापंचायत आयोजित की जा रही है। खाप चौधरियों के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी थीं।

...तो इनकी आंखें नोंच लेंगे

पंचायत में बोलते हुए मांगेराम त्यागी (Mangaram Tyagi) ने कहा, 'इन लोगों ने हमारी बेटियों को जातियों में बांट दिया, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब ये विदेश में खेलने गई थी, जीतकर लौटीं थी तो क्या आपने इनकी जाति पूछी थी। तब ये देश की बेटियां थी। लेकिन आज पुलिस के सिपाही इनके सिर पर पैर रखकर खड़े हैं। यह निंदनीय है। उन्होंने कहा, यहां सभी खाप चौधरी बैठें हैं। हम वादा करते हैं कि सर्वखाप समाज खून की बलि देने को तैयार है। अगर, इन्होंने हमारी बेटियों को आंखें दिखाने कोशिश की तो इनकी आंखें नोंच लेंगे।

राकेश टिकैत ने बुलाई महापंचायत

आपको बता दें, पहलवानों के समर्थन में बालियान खाप के प्रमुख और भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता नरेश टिकैत ने ये खाप महापंचायत बुलाई। जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से खापों के प्रमुख हिस्सा लेने पहुंचे

Tags:    

Similar News