थोड़ी देर में कैबिनेट बैठक, मिलेगी अहम प्रस्ताव को मंजूरी

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज इस बैठक में मंत्री के तौर पर कैबिनेट बैठक, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सुरेश राणा, अनिल राजभर, कमला रानी वरुण और रामनरेश अग्निहोत्री पहली बार इसमें शामिल होंगे।

Update:2023-03-16 18:41 IST
योगी सरकार की कैबिनेट बैठक थोड़ी देर में, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मंजूरी

लखनऊ: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक अब कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। लोकभवन में आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने वाली है।

यह भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: आग में 33 लोगों की चली गई जान, इनके लिए नाव बनी भगवान

कयास लगाया जा रहा है कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान लखनऊ में स्थापित होने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मेडीकल यूनिवर्सिटी को योगी सरकार जमीन आवंटित कर सकती है। इसके अलावा पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर विचार करने के लिए गठित समिति के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: घुसे आतंकवादी! भारतीय सेना ने कर दिया ऐसा हाल, कश्मीर पर हमले का था प्लान

साथ ही, आज कैबिनेट बैठक के दौरान PWD द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में एकमुश्त समाधान योजना के तहत किए गए खर्च की जानकारी से संबंधित प्रस्ताव भी पेश होने के आसार हैं।बता दें, हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह पहला मौका है जब योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग का आयोजन हो रहा हो।

यह भी पढ़ें: अभी-अभी बैंकों में बदलाव: तुरंत जाने ग्राहक, इसमें है आपकी काम की चीजें

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज इस बैठक में मंत्री के तौर पर कैबिनेट बैठक, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सुरेश राणा, अनिल राजभर, कमला रानी वरुण और रामनरेश अग्निहोत्री पहली बार इसमें शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News