योगी सरकार बढ़ती कीमतों पर लगाये रोक: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में जरूरी सामान की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने की राज्य सरकार से मांग की है।

Update: 2020-03-24 11:23 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में जरूरी सामान की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने की राज्य सरकार से मांग की है।

उन्होंने डॉ लोहिया के दाम बांधो नीति के सिद्धांत पर काम करने का राज्य सरकार को सुझाव दिया है। एक ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जनता ने बेहद संयम का परिचय दिया है लेकिन जिस तरीके से आवश्यक वस्तुओं दवा सब्जी अनाज दूध आज की कीमतें बढ़ रही हैं उस पर रोक लगाना बेहद आवश्यक है।

कोरोना वायरस पर मंगलवार को आ रही है बड़ी खबर, इसलिए बहुत खास है ये दिन



उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों के कारण जनता में अफरा तफरी का माहौल है, इसलिए सरकार को चाहिए कि वह बढ़ती कीमतों पर अविलंब अंकुश लगाने का काम करें।

इससे पहले अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा था व्यवसायियों वेतनभोगियों समेत अन्य करदाताओं को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कुछ सहूलियतें दिए जाने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें...इस दवा से होगा कोरोना वायरस का इलाज, ICMR ने दी मंजूरी

Tags:    

Similar News