योगी कैबिनेट बैठक आज, 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर कर सकते हैं फैसला
आज शाम को होने वाली इस कैबिनेट बैठक में 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का अहम फैसला लिया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश: आज यानि 1 अक्टूबर को लोक भवन में योगी कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट बैठक शाम 7:30 बजे होगी। बता दें कि सीएम योगी हरियाणा के मुख्यमंत्री के नामांकन में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। इस वजह से उन्होंने आज शाम को कैबिनेट बैठक रखी गई है।
बताया जा रहा है कि, आज शाम को होने वाली इस कैबिनेट बैठक में 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का अहम फैसला लिया जा सकता है। इसी के साथ ये बोला जा रहा है कि योगी सरकार प्रदेश के कई हिस्सों में हुए भारी बारिश के बाद खुली प्रशासन व्यवस्था पर भी कोई अहम फैसला ले सकती है। इसके अलावा बैठक में सीवर व्यवस्था को सुधारने के लिए सीवर प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल सकती है। वहीं बैठक में ई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
वहीं आज राजधानी लखनऊ में बीजेपी विधानमंडल दल की शाम 6 बजे लोकभवन में बैठक होगी। सीएम योगी सभी एमएलए और एमएलसी के साथ बैठक करेंगे। सीएम योगी इस बैठक में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर होने वाले विधानमंडल के दोनों सदनों के विशेष सत्र पर चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: आज से बदले SBI के ये नियम, जानें क्या हुए बदलाव