आठ जिलों में ये बड़ा काम करने जा रही है योगी सरकार.. पैसा जारी

इन 33 मार्गों में जनपद गोरखपुर में एक,  अम्बेडकर नगर मे छह, बलरामपुर में 10, देवरिया में तीन, प्रयागराज में नौ, शामली में दो तथा बलियां व बस्ती में एक एक मार्गों पर कार्य किया जाना है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिया गया है।

Update:2020-02-06 20:53 IST

लखनऊः उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के निर्देशों के अनुपालन में राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 33 मार्गों के चालू कार्यों हेतु एक अरब, 25 करोड़, 10 लाख, 20 हजार रुपये की धनराशि उप्र शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है।

इन 33 मार्गों में जनपद गोरखपुर में एक, अम्बेडकर नगर मे छह, बलरामपुर में 10, देवरिया में तीन, प्रयागराज में नौ, शामली में दो तथा बलियां व बस्ती में एक एक मार्गों पर कार्य किया जाना है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी कर दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अवमुक्त धनराशि का उपयोग निर्धारित मानकों के अनुरूप व निर्धारित समयसीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें।

इस बात की दी है हिदायत

श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिये हैं कि आवंटित धनराशि का उपयोग प्रत्येक दशा में 31 मार्च 2020 तक कर लिया जाय तथा कार्य सम्पादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल 2020 तक उपलब्ध करा दिया जाय तथा सड़क निधि हेतु गठित प्रबन्धन समिति द्वारा अनुमोदित परियोजनाओंध्प्रयोजनों के लिये ही स्वीकृत/आवंटित धनराशि का उपयोग किया जाय।

ये भी पढ़ें

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से केशव मौर्य ने मुलाकात कर भेंट की पुस्तक

सूत्रों के अनुसार प्रदेश सरकार ने तय किया है कि यूपी में स्टेट हाइवे पर ढेरों सुविधाएं देने के साथ टोल भी वसूला जाएगा। यह टोल पैसेंजर वाहनों से नहीं बल्कि केवल कामर्शियल वाहनों से ही वसूला जाएगा। इससे होने वाली आमदनी से न केवल स्टेट हाइवे को दुरुस्त किये जाएंगे, बल्कि गांवों को भी पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा सरकार की मंशा है कि किसी भी विभाग की सड़क में गड्ढा न रहे। यह एक बड़ा निर्णय है क्योंकि पूरे प्रदेश में तीन लाख पचास किलोमीटर लंबी सडक़ें हैं। इनमें से ढाई लाख किलोमीटर से अधिक लंबी सडक़ लोक निर्माण विभाग के पास है। और सरकार लगातार इस दिशा में अग्रसर है।

Tags:    

Similar News