उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार: PM मोदी ने दी हरी झंडी, तय होंगे नए मंत्रियों के नाम

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना बिल्कुल तय हो गया है। ऐसे में यहां कैबिनेट विस्तार को पीएम नरेंद्र मोदी की हरी झंडी मिल गई है। बीते एक साल से अटके हुए कैबिनेट (Cabinet) का विस्तार अब होना तय है।;

Update:2021-02-24 12:27 IST
पीएम मोदी बोले- भारत में बने प्रॉडक्ट्स की, भारत में बिकने की गारंटी है

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार को लेकर बड़ी खबर है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट का विस्तार होना बिल्कुल तय हो गया है। ऐसे में यहां कैबिनेट विस्तार को पीएम नरेंद्र मोदी की हरी झंडी मिल गई है। इस बारे में बताया जा रहा है कि उत्तराखंड भाजपा (BJP) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें... राहुल का उत्तर भारत विरोधी बयान, भड़की भाजपा, नड्डा-स्मृति ने बोला बड़ा हमला

कैबिनेट विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी मिल गई है। इसके चलते ये माना जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले ही कैबिनेट विस्तार तय हो जाएगा। जिसके चलते मंत्रिमंडल में नए नामों पर चर्चा भी शुरू हो गई है। और इस बारे में ये खबर है कि जल्द ही नाम तय कर लिए जाएंगे। इसको लेकर पार्टी स्तर पर बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

फोटो-सोशल मीडिया

बता दें, उत्तराखंड में ये चुनावी साल है। तो ऐसे में बीते एक साल से अटके हुए कैबिनेट (Cabinet) का विस्तार अब होना तय है। इस बारे में मिली जनकारी के अनुसार, हाल ही में राज्य स्तर के आला नेताओं ने बीजेपी के केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें...जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर: सीमा पर बरस रही ताबड़तोड़ गोलियां, सेना ने संभाली कमान

नए मंत्रियों की घोषणा

इसके बाद वे पीएम नरेन्द्र मोदी से भी इस मुद्दे पर चर्चा की। जिसके चलते चर्चा में कैबिनेट विस्तार को लेकर सहमति बन गई। अब नामों पर मंथन होना है। वहीं बजट सत्र से पहले नाम तय कर नए मंत्रियों की घोषणा कर दी जाएगी।

लेकिन अब नए नामों को लेकर सभी वर्ग को साधना पार्टी नेतृत्व के लिए आसान नहीं बताया जा रहा है। वहीं फिर भी जातिगत और सामाजिक समीकरण के आधार पर नाम तय किए जाने की चर्चा है।

ये भी पढ़ें...श्रीदेवी की पुण्यतिथि: अचानक मौत से हिले थे लोग, मिल चुके 5 फिल्म फेयर अवॉर्ड

Tags:    

Similar News