गोरखपुर में UP का सबसे ऊंचा तिरंगा, योगी करेंगे उद्धघाटन, 15 KM दूर से दिखेगा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ झील में घाट प्रवेश द्वार और बुद्ध द्वार का भी उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी मंगलवार से शुरू हुए दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।;

Update:2021-01-12 12:52 IST
योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में राज्य का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह राष्ट्रीय ध्वज गोरखपुर के रामगढ़ झील क्षेत्र में फहरया जाएगा।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में राज्य का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। यह राष्ट्रीय ध्वज गोरखपुर के रामगढ़ झील क्षेत्र में फहरया जाएगा। इस राष्ट्रीय ध्वज की ऊंचाई 246 फीट होगी और गोरखपुर के आकर्षण का एक और केंद्र होगा। यह तिरंगा झंडा 15 किलोमीटर दूर से ही नजर आएगा।

इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगढ़ झील में घाट प्रवेश द्वार और बुद्ध द्वार का भी उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी मंगलवार से शुरू हुए दो दिवसीय गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सीएम योगी दिव्यांगों के बीच मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल भी वितरित करेंगे।

ये भी पढ़ें...मकर संक्रांति की छुट्टी 4 दिन! इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, 17 जनवरी तक अवकाश

उद्योगपति अमर तुलसियान ने गोरखपुर प्रशासन से इसके लिए अनुमति ली थी। इजाजत मिलने के बाद उन्होंने दिसंबर 2017 में ऊंचे ध्वज परियोजना पर काम शुरू किया था। उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे ऊंचा तिरंगा गाजियाबाद में है जिसकी ऊंचाईं 211 फुट है। गोरखपुर में झंडा 246 फीट ऊंचा और 540 वर्ग फीट क्षेत्र में होगा।

ये भी पढ़ें...गोरखपुर: खाद कारखाने के लिए बैंकों से 5314 करोड़ का लोन, जमीन रखी बंधक

तो वहीं संभागीय आयुक्त जयंत नरलीकर ने गोरखपुर महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष कोविड महामारी के कारण बॉलीवुड कलाकारों को आमंत्रित नहीं किया गया है, और स्थानीय कलाकारों को ही बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी मंगलवार को महोत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें...पूर्वांचल में राजभर संग जमीन बनाएंगे ओवैसी, तो अखिलेश बचाएंगे अपना वोटबैंक

गोरखपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया

पहली बार विश्वविद्यालय परिसर से बाहर मंगलवार और बुधवार को महोत्सव में रोमांच, उमंग, उत्साह के साथ जायके का भी तड़का लगेगा। यहां कला-संस्कृति का संगम तो होगा ही साथ ही बच्चे भी अपना हुनर दिखाएंगे। मैथिली ठाकुर की गायकी से लेकर ब्रज के नृत्य महोत्सव के आकर्षण का केन्द्र होंगे। महोत्सव को लेकर गोरखपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रामगढ़झील से लेकर गोरखनाथ मंदिर की लाइटिंग देखते ही बन रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News