T20 World Cup 2021: वार्म अप मैच में कोहली ने करा दी रोहित की फजीहत, जानिए क्यों मजाक का विषय बने हिटमैन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेले गए दूसरे वार्महोल अप मैच में टीम इंडिया के टीम की कप्तानी करने उतरे हिटमैन रोहित शर्मा की नियमित कप्तान विराट कोहली ने काफी फजीहत करा दी।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2021-10-21 10:47 IST
रोहित शर्मा और विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

T20 World CUP 2021: टी20 विश्व कप से पहले खेले गए दो वार्म अपने मैचों में टीम इंडिया शानदार लय में नजर आई। दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने आसान जीत दर्ज की। पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड की मजबूत मानी जा रही टीम को हराया जबकि दूसरे वार्म अप मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया (India VS Australia warm up Match) की टीम पर भारी पड़ा। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होने वाले महामुकाबले से पहले टीम इंडिया की इन दोनों जीतों से फैंस काफी खुश हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेले गए दूसरे वार्महोल अप मैच में टीम इंडिया के टीम की कप्तानी करने उतरे हिटमैन रोहित शर्मा की नियमित कप्तान विराट कोहली ने काफी फजीहत करा दी। सोशल मीडिया पर भी इस प्रकरण की काफी चर्चा रही। लोगों ने इसे लेकर विराट कोहली के खिलाफ खूब कमेंट किया। उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्या कर दिया जो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा चर्चा का विषय बन गया।

कोहली के बारे में दी गलत जानकारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में टीम की कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपा गया था। जब रोहित ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोप फिंच के साथ टॉस करने के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने मैच के दौरान टीम इंडिया पर भी बातचीत की। टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

रोहित ने इस दौरान टीम इंडिया के संयोजन पर बातचीत करते हुए बताया कि टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इस मैच में आराम दिया गया है। इसलिए ये तीनों प्रमुख खिलाड़ी यह मैच खेलने नहीं उतरेंगे। रोहित शर्मा के इस बयान के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी फील्डिंग करने के लिए मैदान में उतरे तो रोहित के पीछे अन्य खिलाड़ियों के साथ विराट भी मैदान में उतर गए।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

कोहली के मैदान में उतरने पर अचरज

थोड़ी देर पहले ही कमेंटेटर से बातचीत के दौरान रोहित ने इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के न खेलने की जानकारी दी थी । मगर कोहली को मैदान में उतरता देखकर हर कोई अचरज में डूब गया। जानकारों का कहना है कि कप्तान के रूप में रोहित ने टीम मीटिंग में हुए फैसले के बाद ही कोहली के न खेलने की जानकारी दी होगी। इसका मतलब साफ था कि कोहली को इस मैच में नहीं खेलना था। मगर रोहित की घोषणा के बाद कोहली के मैदान में उतरने से रोहित की खूब फजीहत हुई।

सोशल मीडिया पर खूब हुई चर्चा

बाद में सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया। यूजर इसे लेकर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त विराट को आराम देने की बात कही थी। यह देखिए विराट तो गेंदबाजी भी करने लगे। दूसरे यूजर ने लिखा कि इस इंसान को आराम दिया गया था।वह न केवल फील्डिंग कर रहा है बल्कि उसने मैच में बॉलिंग भी की। निश्चित रूप से उसके समर्पण की तारीफ करनी होगी। कुछ लोगों ने विराट की ओर से रोहित की फजीहत कराने की बात भी कहीं।

हालांकि इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका कि जब रोहित ने विराट के आराम करने की जानकारी दी थी तो विराट इस मैच में खेलने के लिए कैसे उतरे। खैर कारण जो भी रहा हो मगर इसे लेकर रोहित शर्मा मजाक का विषय जरूर बन गए।


रोहित ने कप्तानी पारी खेलकर दिलाई जीत

वैसे इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलकर टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट पर 152 रनों का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 57, स्टोइनिस ने नाबाद 41 और ग्लेन मैक्सवेल ने 37 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 152 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

इसके जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 41 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उन्होंने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 68 रन बनाए। राहुल ने 39 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 38 रनों की पारी के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप की।

टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बनाकर 8 विकेट से यह मैच जीत लिया। हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

ICC T20 World Cup 2021 Ind VS Aus, virat kohli rohit sharma social media memes, ind vs aus warm up match 2021, ind vs aus warm up match 2021 highlights,india vs aus warm up match 2021 highlights hotstar, ind vs aus warm up match 2021 highlights hotstar, india vs aus warm up match 2021 highlights hotstar, virat kohli rohit sharma social media memes latest, virat kohli rohit sharma social media memes latest news, virat kohli rohit sharma social media memes latest news in hindi,virat kohli rohit sharma social media memes latest news today, virat kohli rohit sharma news, virat kohli and rohit sharma latest news, virat kohli and rohit sharma latest news to head, virat kohli and rohit sharma latest news to head memes, virat kohli and rohit sharma latest news to head meme today, virat kohli and rohit sharma latest news to head meme today, virat kohli news today in hindi, virat kohli news update today in hindi

Tags:    

Similar News