Oman vs Bangladesh: कौन जीतेगा आज का मैच बांग्लादेश या ओमान ? जानें अल अमरत की पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11 और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में

Oman vs Bangladesh: आज टी20 वर्ल्ड कप 2021 का छठा मैच ओमान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। आइए जानते है आज (19 अक्टूबर) के आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच के बारे में;

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-10-19 11:45 IST

Oman vs Bangladesh (Photo- Design Photo- News Track)

Oman vs Bangladesh: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के छठे मैच में सह-मेजबान ओमान और बांग्लादेश का आमना-सामना होगा। यह मैच ओमान के अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। तो आइए जानते है आज के टी20 वर्ल्ड कप की पिच रिपोर्ट (Pitch Report In Hindi), लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) और OMN बनाम BAN के प्लेइंग इलेवन (OMN vs BAN Probable Playing-XI Today Match) के बारे में...

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों टीम एक-एक मैच की पारी खेल चुकी है। 17 अक्टूबर को खेले गए पहले क्वालीफायर राउंड में ओमान ने अपने घरेलू मैदान में पापुआ न्यू गिनी 10 विकेट से हराकर अपने टी20 विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की। ओमान के तेज गेंदबाजों ने पापुआ न्यू गिनी को पहली पारी में 129 रनों पर विराम लगा दिया था। वहीं मैदान में उतरे ओमान के बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए पापुआ न्यू गिनी के द्वारा दिए 129 रनों के लक्ष्य को पूरा कर अपनी पहली शानदार जीत हासिल की। ओमान के धांसू बल्लेबाज जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों में 73 रन बनाए वहीं उनका साथ दे रहे अकीब इलयास (Aqib Ilyas) ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को शिकस्त देने वाली बांग्लादेश को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड के धुरंधरों ने अपने शुरुआती मैच में बांग्लादेशी टीम को 6 रन मात देकर अपने जीत का परचम लहराया था। स्कॉटलैंड और बांग्लादेश (bangladesh vs scotland) के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह स्कॉटलैंड ने अपने 9 विकेट गंवाते हुए बांग्लादेश को 140 रनों लक्ष्य दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 134 रन ही हासिल कर पाई।

आज (19 अक्टूबर) का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • मैच (Match): ओमान बनाम बांग्लादेश, मैच 6, ग्रुप बी (Oman vs Bangladesh, Match 6, Group B)
  • स्थान (Venue): अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड, ओमान (Al Amerat Cricket Ground, Oman)
  • दिनांक और समय (Date & Time): 19 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे IST और स्थानीय समय- शाम 6:00 बजे
  • लाइव प्रसारण (OMN vs BAN Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

OMN vs BAN (Design Photo- News Track)

अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (Al Amerat Cricket Ground Pitch Report In Hindi)

अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड की पिच काफी संतुलित है। यह पिच जितना बल्लेबाजों के हक में होता है उतना ही गेंदबाजों को भी विकेट दिलाने में मदद करता है। अगर पिछले 4 मैचों को ध्यान दिया जाए तो इस इन चार मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 118 रहा है। इस पिच पर दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने का चांस ज्यादा होता है, इसलिए आज से मैच में टॉस जितने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। वहीं यह पिच स्पिनर्स औप पेसर्स दोनों के लिए बराबर का मदद कर सकती है।

आज की OMN बनाम BAN के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन (OMN vs BAN Probable Playing-XI Today Match)

ओमान की संभावित प्लेइंग इलेवन (OMN Probable Playing-11 Today)

  1. जीशान मकसूद (कप्तान) (Zeeshan Maqsood)
  2. मोहम्मद नसीम ख़ुशी (विकेटकीपर) (Naseem Khushi)
  3. अकीब इलयास (Aqib Ilyas)
  4. जतिंदर सिंह (Jatinder Singh)
  5. कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati)
  6. मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem)
  7. आयन खान (Ayan Khan)
  8. संदीप गौड़ (Sandeep Goud)
  9. कलीमुल्लाह (Kaleemullah)
  10. बिलाल खान (Bilal Khan)
  11. खावर अली (Khawar Ali)

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन (BAN Probable Playing-11 Today)

  1. लिटोन दास (Liton Das)
  2. सौम्य सरकार (Soumya Sarkar)
  3. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
  4. मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)
  5. महमूदुल्लाह रियाद (कप्तान) (Mahmudullah)
  6. अफिफ हुसैन (Afif Hossain)
  7. नूरुल हसन (विकेटकीपर) (Nurul Hasan)
  8. महेदी हसन (Mehidy Hasan)
  9. मोहम्मद सैफुद्दीन (Mohammad Saifuddin)
  10. मुस्तफ़िज़ूर रहमान (Mustafizur Rahman)
  11. तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed)

Tags:    

Similar News