T20 World CUP 2021: सुपर 12 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से, देखें टीम इंडिया के मैचों का पूरा शेड्यूल और टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में भारत का पहला मैच टीम इंडिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से होगा।;
ICC T20 World CUP 2021: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 में क्वालीफायर राउंड के मुकाबले करीब समाप्त हो गए हैं। कल आईसीसी टी20 विश्व कप में क्वालीफायर राउंड के आखिरी दो मुकाबले होंगे। उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में मैच शुरु हो जाएंगे। आज हम आपको बताएंगे कि इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला किन किन टीमों के बीच होगा। इसके साथ ही भारत के मुकाबले जिन टीम के खिलाफ होंगे उनके हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में...
भारत बनाम पाकिस्तान पहला विश्व कप टी20 मुकाबला (India vs Pakistan T20 World Cup 2007 Match)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में भारत का पहला मैच टीम इंडिया की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान (T20 World Cup 2021 Match India vs Pakistan) से होगा। टीम इंडिया का यह मुकाबला 24 अक्टूबर को यूएई (UAE) के दुबई इंटरनेशलन क्रिकेट (Dubai International Cricket) स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से शुरू होगा। भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नांमेंट में पाकिस्तान टीम से कभी हार नहीं मिली है। भारत ने पाकिस्तान टीम के साथ पहला मैच साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में खेला था।
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 141 रन बनाए थे। भारत की ओर से सबसे अधिक रन रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बनाए थे। रॉबिन ने इस मैच में 50 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 20 ओवरों में मैच जीतने के लिए 142 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जबाव में पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 141 रन ही बना पाई। और मैच टाई हो गया। जिसके बाद इस मैच का फैसला बॉल आउट से किया गया। जिसमें भारतीय टीम ने बॉल आउट मुकाबले में पाकिस्तान टीम को हरा दिया।
भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप टी20 फाइनल (India vs Pakistan T20 World Cup 2007 Final Match)
टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में टीम इंडिया की भिड़त एक बार फिर पाकिस्तान टीम से हुई। इस मैच में भारत ने फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 157 रन बनाए। इस फाइनल मैच में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (gautam gambhir) ने शानदार 75 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया (Team India) के 158 रनों के लक्ष्य के जबाव में पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 152 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद भारत पहली बार टी20 विश्व कप का चैंपियन बना।
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2009 मुकाबला (India vs Pakistan T20 World Cup 2009 Match)
भारत ने पाकिस्तान के सात तीसरा मैच साल 2009 में खेला। इस मैच पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 158 रन बनाए। पाकिस्तान टीम ने भारत को मैच जीतने के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (gautam gambhir) ने भारत को 18 गेंद शेष रहते ही टीम इंडिया को 9 विकेटों से मैच जीता दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 80 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे बल्लेबाज गौत गंभीर ने 52 रनं की नाबाद पारी खेली थी।
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2012 मुकाबला (India vs Pakistan T20 World Cup 2012 Match)
साल 2012 के टी20 विश्वकप में जीत की उम्मीद से उतरी पाकिस्तान टीम को एक बार फिर टीम इंडिया से हार का स्वाद चखना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान टीम को भारत ने 8 विकेटो से हराया। इस मैच को विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अपने नाम कर लिया था।
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2014 मुकाबला (India vs Pakistan T20 World Cup 2014 Match)
टीम इंडिया साल 2014 में फिर टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से साथ भिड़ा। इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए। जिसके टीम इंडिया के दो विकेट के नुकसान पर 8 गेंदो शेष रहते ही जीत लिया।
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2016 मुकाबला (India vs Pakistan T20 World Cup 2016 Match)
भारत पिछले टी20 वर्ल्ड कप साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 10 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेटों से हराया। इस मैच में कोहली ने फिर 55 रनों की पारी खेल कर टीम इंडिया की जीत को निश्चित किया। पाकिस्तान ने टी20 टूर्नांमेट में टीम इंडिया के साथ पांच मुकाबले खेले हैं। लेकिन पाकिस्तान को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है।
टी20 विश्वकप 2021 भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (T20 World CUP 2021 India vs New Zealand)
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत का दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड टीम के साथ है। टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के साथ यह मैच 31 अक्टूबर को दुबई में शाम 7:30 बजे से खेलेगा।
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड हेड टू हेड (India vs New Zealand Head To Head)
वहीं भारत ने टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के साथ दो मुकाबले खेले हैं। दोनों मैचों में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद इस मैच में कोहली एंड कंपनी न्यूज़ीलैंड टीम से इस मैच में दोनों हार का बदला लेना चाहेगी।
भारत बनाम अफगानिस्तान (India vs Afghanistan)
इसके बाद भारत तीसरा मैच अफगानिस्तान टीम के साथ खेलेगा। टीम इंडिया 3 सितंबर को अबूधाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में शाम 7:30 बजे से अफगानिस्तान के साथ तीसरा मैच खेलेगा। टीम इंडिया ने इससे पहले अफगानिस्तान के साथ टी20 विश्व कप में दो मुकाबले खेले हैं। और दोनों मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। बाकी दो मुकाबले भारत दो क्वालीफायर टीमों के साथ खेलेगा।
india vs new zealand head to head in t20 world cup, icc t20 world cup 2021 team india schedule, india vs pakistan head to head in t20 world cup,T20 World CUP 2021 schedule,t20 world cup 2021 schedule group list, t20 world cup 2021 schedule team list,t20 world cup 2021 india team, t20 world cup 2021 india team hindi, t20 world cup 2021 india team hindi news, t20 world cup 2021 india team squad, t20 world cup 2021 india vs pakistan, t20 world cup 2021 india vs pakistan match date, t20 world cup 2021 india vs pakistan match date and time , t20 world cup 2021 india vs pakistan match date and time table,t20 world cup 2021 india vs pakistan prediction, t20 world cup 2021 india vs pakistan predicted squad, t20 world cup 2021 india vs pakistan head to head, india vs pakistan head to head in t20, india vs pakistan t20 head to head record,india vs afghanistan t20 world cup head to head, india vs new zealand t20, india vs new zealand t20 head to head, india vs new zealand t20 head to head wiki, india vs new zealand t20 record list,india vs new zealand t20 world cup 2021, india vs new zealand t20 world cup 2021,india vs new zealand t20 world cup 2021 match date , t20 world cup 2021 inda vs new zealand match,t20 world cup 2021 inda vs new zealand match today