हजारों आतंकियों की मौत: 3000 आम लोग भी चढ़े आतंक की बलि
यूएनएएमए ने यह आंकड़ा अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र और तालिबान मूवमेंट के एक हफ्ते के हिंसा विराम मसौदे की रूपरेखा के बीच जारी किया है और अगर यह समझौता सफल रहा तो दोनों देश 29 फरवरी को शांति समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।;
अफगानिस्तान: अफगानिस्तान और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष में अब तक 3000 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं कम से कम 7000 लोग घायल हो चुके हैं। बता दें कि पिछले 6 सालों से आफगानिस्तान और तालिबान के बीच आपसी युद्ध चल रहा है।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने शनिवार को यहां बताया कि 2019 लगातार छठा साल है जब अफगानिस्तान में चल रहे संघर्षों में हताहत होने वालों की संख्या 10,000 के पार गयी है। वहीं करीब 1000 से अधिक तालिबानी आतंकी मारे जा चुक हैं।
अब 29 फरवरी को शांति समझौते पर होगा हस्ताक्षर
यूएनएएमए ने यह आंकड़ा अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र और तालिबान मूवमेंट के एक हफ्ते के हिंसा विराम मसौदे की रूपरेखा के बीच जारी किया है और अगर यह समझौता सफल रहा तो दोनों देश 29 फरवरी को शांति समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
ये भी पढ़ें—WhatsApp यूजर्स अलर्ट: एक झटके में हैक हो सकता है आपका ग्रुप, ऐसे बचें
इसी के साथ 29 फरवरी को शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का रास्ता साफ हो गया है, जिसके बारे में अमेरिका को उम्मीद है कि इससे सबसे लंबा चला युद्ध समाप्त हो जाएगा, अमेरिकी सैनिक घर लौट आएंगे और युद्ध में लिप्त अफगान अपने देश के भविष्य पर चर्चा शुरू करेंगे।
अफगानिस्तान के लिए महासचिव के विशेष प्रतिनिधि तादामिची यामामोतो ने कहा, “अफगानिस्तान में कोई ऐसा आम नागरिक नहीं है जो जारी हिंसा से किसी न किसी तरीके से प्रभावित न हुए हैं।”
अफगानिस्तान में तालिबान, अमेरिका और स्थानीय बलों के बीच सहमति के बाद शनिवार से एक सप्ताह का संघर्ष विराम शुरू हो गया। अगर यहां तथाकथित शांति बरकरार रहती है तो इससे कई सालों बाद अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा।
क्या कहते हैं स्थानीय नेता
'पीपुल्स पीस मूवमेंट ऑफ अफगानिस्तान' के वरिष्ठ सदस्य बिस्मिल्ला वतनदोस्त ने कहा कि अफगानिस्तान के लोग युद्ध से थक चुके हैं। उन्होंने लोगों से मार्च निकालने और ''इस युद्ध को समाप्त करने की मांग'' करने की अपील की।
ये भी पढ़ें—पठान और ओवैसी की चप्पलों से पिटाई: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया ऐसा सुलूक
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और तालिबान ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि एक सप्ताह के संघर्ष विराम के बाद दोनों पक्ष 29 फरवरी को दोहा में एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं।