लाहौर आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11 हुई
यह धमाका मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने के दौरान हुआ और इसे एक किशोर तालिबानी लड़ाके ने अंजाम दिया जिसने 11 वीं शताब्दी की इस दरगाह के निकट विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।
लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में सबसे पुरानी सूफी दरगाह के बाहर हुए शक्तिशाली आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 11 हो गयी।
ये भी देंखे:सड़क किनारे बिकने वाला 81 प्रतिशत जूस पीने लायक नहीं होता :बीएमसी
अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल एक अन्य पुलिसकर्मी ने आज दम तोड़ दिया।
यह धमाका मुसलमानों के पवित्र रमजान महीने के दौरान हुआ और इसे एक किशोर तालिबानी लड़ाके ने अंजाम दिया जिसने 11 वीं शताब्दी की इस दरगाह के निकट विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।
जियो न्यूज की खबरों में कहा गया है कि इस धमाके में छह पुलिसकर्मियों समेत 11 लोगों की मौत हो चुकी है। खबर के अनुसार 26 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
ये भी देंखे:जल आपूर्ति बहाल करने के लिए केंद्रपाड़ा के प्लंबर साथ आए
लाहौर पुलिस के प्रवक्ता सैयद मुबाशिर ने बुधवार को प्रेट्र को बताया, ‘‘आत्मघाती हमलावर करीब 15 साल का था और विस्फोट करने से पहले उसकी कोई गतिविधि संदिग्ध नहीं थी।’’
(भाषा)