पाकिस्तानी लड़कियों की तस्करी करने के मामले में 20 चीनी नागरिक हुए गिरफतार

पाकिस्तान सरकार ने हाल में संघीय जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि वह शादी के नाम पर पाकिस्तानी लड़कियों को तस्करी कर चीन ले जाने में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करे जिसके बाद से ही यह गिरफ्तारियां की जा रही है।;

Update:2019-05-09 12:11 IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी लड़कियों को कथित तौर पर बहला-फुसलाकर उनसे फर्जी शादी करने और फिर चीन ले जाकर उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेल देने के मामले में 20 से अधिक चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी देंखे:लाहौर आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11 हुई

पाकिस्तान सरकार ने हाल में संघीय जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि वह शादी के नाम पर पाकिस्तानी लड़कियों को तस्करी कर चीन ले जाने में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करे जिसके बाद से ही यह गिरफ्तारियां की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक में ईसाई समुदाय के परिवारों को बेटियां चीन भेजने के लिए कई हजार डॉलर मिलते हैं। उन्हें बताया जाता है कि उनका दामाद अमीर है और उसने ईसाई मजहब अपना लिया है।

ये भी देंखे:लखनऊ में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल एवं महापौर

पर असल में यह सच नहीं होता है। चीन पहुंचने के बाद ज्यादातर लड़कियों की शादी उनकी मर्जी के खिलाफ की जाती है और वे खुद को दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में पाती हैं।

उनके उत्पीड़न का खतरा रहता है और वे स्थानीय लोगों से बातचीत करने में असमर्थ होती हैं तथा उन्हें एक गिलास पानी के लिए भी अनुवाद एप का सहारा लेना पड़ता है।

Tags:    

Similar News