अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए 3 आतंकवादी, 11 हिरासत में
काबुल: अफगानिस्तान में विशेष बलों द्वारा दो जिलों में चलाए गए अभियानों में तालिबान के तीन आतंकवादी मारे गए और 16 अन्य को हिरासत में ले लिया गया। अफगानिस्तान ऑपरेशनल कोऑर्डिनेशन ग्रुप (एओसीजी) ने एक बयान में कहा, "विशेष अभियान बल ने कांधार प्रांत के अर्घानदाब जिले में रविवार को तीन आतंकवादियों को मार गिराया और 11 को हिरासत में ले लिया।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, एओसीजी ने बताया कि उसी दिन पूर्वी नांगरहर प्रांत के शिंवार जिले में भी पांच तालिबान आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया गया।
अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस) समर्थकों द्वारा हाल ही में हमलों में तेजी के मद्देनजर देश के सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान तेज कर दिए हैं।
तालिबान ने हालांकि अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।