अफगानिस्तान : 31आतंकवादियों का परिवार के साथ समर्पण, भारत से भी जुड़ा संबंध

अफगानिस्तान सरकार की तरफ से कहा गया है कि 31 आईएसआइएस आतंकवादियों ने 62 महिलाओं और बच्चों के साथ पूर्वी प्रांत नंगरहार में अफगान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आतंकवादियों ने खुद को अचिन जिले में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, स्पुतनिक सरकार की ओर से एक प्रेस रिलीज कर ये बताया गया।

Update:2019-12-02 10:26 IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान सरकार की तरफ से कहा गया है कि 31 आईएसआइएस आतंकवादियों ने 62 महिलाओं और बच्चों के साथ पूर्वी प्रांत नंगरहार में अफगान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आतंकवादियों ने खुद को अचिन जिले में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, स्पुतनिक सरकार की ओर से एक प्रेस रिलीज कर ये बताया गया।

इससे पहले भी अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) के सदस्यों ने सुरक्षाबलों के सामने 25 नवंबर को भी सरेंडर किया था । उन आतंकियों ने भी अपने परिवार के साथ ही आत्मसमर्पण किया।

 

यह पढ़ें...स्वीडन के राजा और रानी पहुंचे दिल्ली, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

अफगान सुरक्षाबलों द्वारा दी गई खबरों के अनुसार सरेंडर करने वाला आतंकवादियों का यह परिवार भारत के केरल का है। इन्होंने भी उसी वक्त सरेंडर किया जिस वक्त सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी। 16 नवंबर को, 24 इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों ने 24 महिलाओं और 31 बच्चों के साथ अचिन जिले में अफगान सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

यह पढ़ें...बड़ा हादसा: यहां गड्ढे में 5 लोग फंसे, 3 को सुरक्षित निकाला गया, एक की मौत

पिछले कुछ हफ्तों से आईएसआइएस आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसी कार्रवाई में सैंकड़ों आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है। हाल ही में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अफगानिस्तान में सेना ने तालिबान के कमांडर को ढेर कर दिया था। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार को तालिबान के एक कमांडर को अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में अफगान सेना ने हवाई हमले में मार गिराया था। तालिबान के कमांडर की पहचान वैसुद्दीन के रूप में की गई थी। ये अफगानिस्तान में तीन जजों की हत्या में भी शामिल था।

Tags:    

Similar News