कांगो में खान का एक हिस्सा ढहने से 43 लोगों की मौत

डेमोक्रेटिक रिब्लिक कांगो के दक्षिणपूर्वी हिस्से में स्थित तांबे के एक खान का एक हिस्सा ध्वस्त हो जाने की घटना में लगभग 43 अवैध खनिकों की मौत हो गयी है ।

Update:2019-06-29 12:07 IST

किंशासा: डेमोक्रेटिक रिब्लिक कांगो के दक्षिणपूर्वी हिस्से में स्थित तांबे के एक खान का एक हिस्सा ध्वस्त हो जाने की घटना में लगभग 43 अवैध खनिकों की मौत हो गयी है ।

ये भी देंखे:ट्रम्प बोले-सऊदी अरब के वली अहद कर रहे हैं ‘बेहतरीन काम’

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। लुलाबा प्रांत के गवर्नर रिचर्ड मुयेज ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में 43 खनिक मारे गए हैं।

ये भी देंखे:आखिर ट्रम्प क्यों मिलना चाहते हैं किम से, जाने क्या है वजह

वहीं ‘रेड क्रॉस’ और अन्य कुछ संस्थानों ने मरने वालों की संख्या 60 से 80 बताई है।

Tags:    

Similar News