डिलीवरी ब्वॉय चुराता था खुद के ही बेकरी से केक, मालिक ने किया ये हाल

न्यूयॉर्क से एक डिलीवरी ब्वॉय के खुद के ही बेकरी के केक चुराने का मामला सामने आया है। न्यूयॉर्क के एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिलवरी ब्वॉय को फेमस कंपनी लेडी एम. कन्फेक्शंस से केक चुराने के मामले में दोषी पाया गया।

Update:2023-04-28 04:18 IST
डिलीवरी ब्वॉय चुराता था खुद के ही बेकरी से केक, मालिक ने किया ये हाल

न्यूयॉर्क से एक डिलीवरी ब्वॉय के खुद के ही बेकरी के केक चुराने का मामला सामने आया है। न्यूयॉर्क के एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिलवरी ब्वॉय को फेमस कंपनी लेडी एम. कन्फेक्शंस से केक चुराने के मामले में दोषी पाया गया। कंपनी की मालिक ने डिलवरी ब्वॉय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल, डिलवरी ब्वॉय डेविड लिविगाने ने अपने ही बेकरी से 1,020 फैंसी केक चुराए थे। इस बेकरी के चुराए गए 1,020 केक की कीमत 90,000 अमेरिकी डॉलर है यानी इंडियन रुपये के मुताबिक इनक कीमत 63 लाख रुपये बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लड़कियों को पसंद ये! बताती नहीं पर हमेशा ही खोजती हैं ये चीजें

कोर्ट में सबूत के तौर पर एक वीडियो पेश हुआ है, जिसमें डेविड 8 बैग्स के साथ बेकरी से बाहर निकलते हुए नजर आ रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डेविड पिछले चार महीनों से बेकरी के केक्स को चुराकर शहर से बाहर सस्ते दामों पर बेचा करता था।

इस बात की खबर जैसी ही कंपनी के मालिक और अधिकारियों को हुई तो उन्होंने डेविड के ऊपर शिकायत दर्ज करने का फैसला किया।

ये बेकरी अपने केक्स के लिए काफी मशहूर है और इस बेकरी के केक को हॉलीवुड के कई फेमस सेलिब्रिटीज भी खासा पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: 55 की आलिया-70 का वेट, देंखे फिर क्या हुआ इस वीडियो में

Tags:    

Similar News