इमरान कोरोना पॉजिटिव! आए थे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में, आज आएगी रिपोर्ट

कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान को भी खुद के कोरोना होने का डर है। जिसके चलते इमरान ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है।

Update:2020-04-22 13:20 IST

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब पाकिस्तान में भी इस वायरस प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान में इस वायरस से अभी तक लगभग 10 हजार के आसपास लोग संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन अब कोरोना वायरस को लेकर पाकिस्तान से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान में ये वायरस अब पाक प्रधानमंत्री इमरान खान तक पहुंच गया है। जिसके बाद पाक के वजीर-ए-आज़म ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आनी है।

इमरान खान कोरोना पॉजिटिव!

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में रमजान में खुलेंगी मस्जिदें, खुद ही कोरोना को बुलावा क्यों दें रहे इमरान

कोरोना वायरस की पहुंच लगातार बढ़ती जा रही है। प्रिंस चार्ल्स जैसी दिग्गज हस्तियों को अपनि चपेट में ले चुका वायरस अब पाकिस्तान में भी लगातार अपने पैर पसार रहा है। पाकिस्तान में ये वायरस अब पाकिस्तान के प्रमुख वजीर-ए-आज़म इमरान खान तक पहुंच गया है। ख़बरों के मुताबिक एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान को भी खुद के कोरोना होने का डर है। जिसके चलते प्रधानमंत्री इमरान ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया है। जिसकी रिपोर्ट आज यानी बुधवार को आनी है। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे पाकिस्तान में हाहकार मच गया है।

कोरोना पॉजिटिव ईधी के संपर्क में आए इमरान

गौरतलब है कि बीते दिनों पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईधी फाउंडेशन के चेयरमैन फैसल ईधी से मुलाकात की थी। जो कोरोना वायरस से जंग में मदद पाकिस्तान की आर्थिक मदद करने के लिए दस मिलियन की चेक देने पाकिस्तान आए थे। लेकिन उसके बाद जब ईधी का टेस्ट करवाया गया तो वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए। यानी कि पाकिस्तान की मदद करने आए ईधी पाकिस्तान को बैठे बिठाए एक नया सरदर्द दे गए। ईधी के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद इमरान सहित पूरा पाकिस्तान सकते में आ गया।

ये भी पढ़ें- डॉक्टरों से अभद्रता करने वालों की अब खैर नहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कही ये बड़ी बात

जिसके बाद इस्लामाबाद के एक अस्पताल के डॉक्टर ने इमरान खान का कोरोना वायरस के टेस्ट का सैंपल कलेक्ट किया। सैंपल कलेक्ट करने वाले डॉ. फैसल सुल्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है। जिसका नतीजा जल्द ही सामने आएगा। अब पाक प्रधानमंत्री इमरान खान समेत पूरे पाकिस्तान को इमरान की रिपोर्ट आने का इन्तेजार है।

पाकिस्तान में जारी कोरोना का कहर

 

ज्ञात हो कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इमरान खान और ईधी की मुलाकात की साझा की गई तस्वीर में साफ़ दिख रहा है की दो में से किसी ने भी कोई ग्लब्स नहीं पहना है। नतीजन डॉक्टरों ने कोई रिस्क ना लेते हुए इमरान खान के टेस्ट करवाने का फैसला लिया। दोनों की ये मुलाक़ात लगभग 7 मिनट तक चली भी थी।

ये भी पढ़ें- मंत्रालयों में हाहाकार: तेजी से फैल रहा कोरोना, अधिकारी हुआ संक्रमित

गौरतलब है कि पूरी दुनिया में फैले इस वायरस से पाकिस्तान भी अछूता नहीं रहा है। पाकिस्तान में इस वायरस के हमले से अब तक 200 से अधिक लगों की जान जा चुकी है। जबकि पूरे पाकिस्तान में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 10 हजार के करीब पहुंच गई है। फिलहाल अब पूरे पाकिस्तान को प्रधानमंत्री इमरान की रिपोर्ट का इन्तजार है।

Tags:    

Similar News