जल्द खुलेंगे एलियन और उड़न तश्तरी के राज, अमेरिका सार्वजनिक करेगा ये रिपोर्ट

अमेरिकी सरकार एलियन को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट सार्वजनिक करने जा रही हैं जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। जी हां आपने सही सुना अमेरिका ने एलियन के राज खोलने वाले गुप्त सबूत ढूंढ लिया है। जो जल्दी...;

Update:2021-03-22 14:50 IST
जल्द खुलेंगे एलियन और उड़न तश्तरी के राज,

नई दिल्लीः अमेरिकी सरकार एलियन को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट सार्वजनिक करने जा रही हैं जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। जी हां आपने सही सुना अमेरिका ने एलियन के राज खोलने वाले गुप्त सबूत ढूंढ लिया है। जो जल्दी ही जनता के बीच सार्वजनिक करने वाला है।

क्या है इस रिपोर्ट में-

आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी सरकार ने ऐसी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की घोषणा की है। इस रिपोर्ट से यह बताया जाएगा कि सरकार ने उड़न तश्तरी और एलियन से जुड़ी अब तक की जानकारी हाथ लग चुकी है। लेकिन रिपोर्ट को प्रकाशित करने से पहले अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस के पूर्व डायरेक्टर जॉन रेडक्लिफ एक नई जानकारी शेयर की है।

आखिर क्या है यह नई जानकारीः

जॉन रेडक्लिफ ने बताया कि अमेरिका के पास इसके पुख्ता सबूत भी है की एलियन आपने उड़न तश्तरी के साथ उड़ान भरते है। जॉन रेडक्लिफ ने कहा कि हमारे पास इस बात की सबूत है कि उड़ान तश्करी के साथ एलियन बिना आवाज किये रफ्तार से उड़ान भर सकता है जबकि इंसान अब तक ऐसी तकनीकी विकसित नहीं कर सका।

आपको बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में रहने के दौरान जॉन रेडक्लिफ में यह बात कहीं की यूएफओ(उड़न तश्तरी) को लेकर कई ऐसी घटनाएं सामने आए है। जिसका आसानी से वर्णन नहीं किया जा सकता। फ्रॉन्स न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार जॉन रेडक्लिफ ने कहा कि यूएफओ देखे जाने की जितनी भी घटनाएं सामने आई है उससे कहीं अधिक घटनाएं वास्तव में हुई है

जॉन ने कहा इन किरणों को समझना मुश्किलः

ये भी पढ़ेंःपाकिस्तानी कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: रेपिस्टों को सजा-ए-मौत, पहली बार हुआ ऐसा

बताते चलें कि जब जॉन से पूछा गया कि ऐसी घटनाएं घटनाओं को कैसे समझना चाहिए तो जॉन रेडक्लिफ ने बताया कि हम यूएफओ(उड़न तश्तरी) के देखे जाने की बात करते हैं इसका मतलब वैसी घटनाओं से नहीं होता जिसे एयर फोर्स के पायलटों ने देखा या सेटेलाइट से उन्हें कैप्चर किया हो। इन घटनाओं के कारणों को समझना बहुत ही मुश्किल है।

अमेरिकी सुरक्षा और खुफिया एजेंसी जून में करेगी रिपोर्ट प्रकाशितः

वहीं अमेरिका का खुफिया एजेंसियों को 1 जून तक यूएफओ(उड़न तश्तरी) और एलियन से जुड़ा रिपोर्ट प्रकाशित करना है। इस रिपोर्ट की सभी जानकारी वहा के लोगों के सामने सार्वजनिक करना होगा। जो यूएफओ के बारे में उन्होंने अब तक हासिल किया है।

जॉन ने ऐसा क्या कह दियाः

जॉन रेडक्लिफ ने कहा कि ऐसी घटनाओं को सार्वजनिक करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह घटनाएं जनता को जानने की जरूरत है और इस तरह की घटनाएं जनता के हित में भी है।आपको बताते चलें कि पिछले साल अमेरिकन के लक्ष्मण ने ऐलान किया था कि unidentified Aerial photography task force तैयार किया गया है

ये भी पढ़ेंःकोरोना की दूसरी लहर- नए स्ट्रेन बन सकते हैं जान की आफत, ये जानकारी बेहद जरूरी

वही नेवी ने साल 2014 15 में एक वीडियो रिकॉर्ड जारी किया था जिसमें कुछ संगीत चीज उड़ती हुई दिखाई दी थी जिसे अनुमान लगाया गया था कि यह एलियन का उड़न खटोला है अतुल्य उड़न खटोला को देखने के बाद यह साबित हो गया था कि मनुष्य के अलावा एलियंस भी मौजूद है

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News