US में प्रदर्शनकारियों की हत्या: हत्यारे के लिए जमा हुए करोड़ों, ट्रंप ने किया था समर्थन
बीते महीने BLM के 2 प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इन प्रदर्शनकारियों की हत्या करने वाले आरोपी 17 वर्षीय काइल रिटनहाउस की मदद करने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन के जरिए करीब 3.6 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।
वॉशिंगटन: अमेरिका में अश्वेत नागरिक की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ब्लैक लाइव्ज मैटर (Black Lives Matter) नाम से आंदोलन छेड़ दिया। BLM के प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान अमेरिका के कई शहरों में जमकर उत्पाद मचाया और तोड़फोड़ की। वहीं इस बीच BLM के 2 प्रदर्शनकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
काइल की मदद के लिए जमा हुए 3.6 करोड़ रुपये
वहीं अब इन प्रदर्शनकारियों की हत्या करने वाले आरोपी 17 वर्षीय काइल रिटनहाउस (Kyle Rittenhouse) के समर्थन में कई व्हाइट सुपरमेसिस्ट संगठन सामने आए हैं। ऐसे ही एक ईसाई संगठन ने काइल रिटनहाउस की मदद करने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन (Online Campaign) चलाकर $500,000 यानी करीब 3.6 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं।
झड़प के दौरान दो प्रदर्शनकारियों को मार दी थी गोली
बता दें कि काइल ने बीते महीने 25 अगस्त को केनोशा में दो Black Lives Matte के प्रदर्शनकारियों को झड़प के दौरान गोली मार दी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना में सबसे चौंकाने वाली चीज ये रही कि इस घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी काइल के समर्थन में बयान दे दिया था। दरअसल, ट्रंप ने कहा था कि काइल ने गोली सिर्फ अपनी जान बचाने के लिए चलाई, नहीं तो उग्र भीड़ द्वारा वो मारा जाता। ट्रंप के इस बयान के बाद काफी हंगामा भी हुआ था।
यह भी पढ़ें: हाथरस रेप कांड का सच: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल, इसलिए हुई पीड़िता की मौत
बचाव के लिए ली हुई थी बंदूक- वकील
काइल के वकील ने भी कोर्ट में यह कहा कि काले व्यक्ति जैकब ब्लेक की मौत के बाद शहर में दंगों की स्थिति बनी हुई थी और उसने केवल अपने बचाव के लिए बंदूक ली हुई थी। इस दौरान जब काइल पर हमला हुआ तो उसने खुद का बचाव करने के लिए गोलियां चलाईं। वहीं काइल के लिए ईसाई संगठन GiveSendGo ने देश भर से पैसे जुटाए हैं। इस क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर काइल को निर्दोष बताते हुए लिखा गया है कि उसे केस लड़ने के मदद चाहिए।
वकील ने की थी मदद की अपील
काइल के वकील की ओर से भी अपील जारी कर कहा गया है कि उन्हें और उनके परिवार को आगे केस लड़ने के लिए पैसे की आवश्यकता है और लोगों को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस मैसेज में कहा गया है कि काइल ने अपनी कम्युनिटी को बचाने के लिए हथियार उठाए थे। उसे उसकी बहादुरी की कीमत मिलनी चाहिए। जिसके बाद काइल के मदद के लिए मंगलवार सुबह तक 12,330 लोगों ने करीब 5,24,190 डॉलर दान कर दिए थे।
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड: योगी सरकार में कभी भी पलट सकती है कार, BJP के बड़े नेता का बयान
ट्रंप ने क्या दिया था बयान?
बता दें कि काइल को जानबूझकर हत्या करने के आरोपों में कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि काइल जो बंदूर लेकर प्रदर्शन में गया था वह गैरकानूनी थी। काइल के पास उस हथियार का लाइसेंस नहीं थी। ट्रंप ने काइल के समर्थन में कहा था कि आप किसी को केवल इसलिए खूनी नहीं करार दे सकते क्योंकि उसने अपने बचाव में गोलियां चलाईं। ट्रंप ने कहा कि वह बच्चा है और डर गया था, किसी का खून करने के लिए वह काफी कमजोर है।
यह भी पढ़ें: सावधान! यूपी में घूम रहे माफिया-बलात्कारी, मायावती का योगी सरकार पर हमला
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।