एशिया का सबसे अमीर शख्स: बुझाता है लोगों की प्यास, ऐसे बना अरबपति

चीन में बोतलबंद पानी का व्यापार करने वाला झोंग शान्शान अब रिचेस्ट मैन ऑफ एशिया बन गए हैं। सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते हफ्ते झोंग की कुल संपत्ति 85 बिलियन डॉलर हो गई है। झोंग मूल रूप से नोंगफू स्प्रिंग मिनरल वाटर का व्यापार करते हैं।

Update: 2021-03-10 07:37 GMT
सबसे अमीर शख्स झोंग शान्शान ने साल 1996 में नोंगफू स्प्रिंग नाम से पानी की एक कंपनी शुरू की थी। ऐसे में इसका आज मूल्य 5.7 अरब डॉलर हो गया है।

बीजिंग। एशिया का सबसे अमीर शख्स चीन में बिजनेस करने वाले झोंग शान्शान बन गए हैं। चीन में बोतलबंद पानी का व्यापार करने वाला झोंग शान्शान अब रिचेस्ट मैन ऑफ एशिया बन गए हैं। सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते हफ्ते झोंग की कुल संपत्ति 85 बिलियन डॉलर हो गई है। झोंग मूल रूप से नोंगफू स्प्रिंग मिनरल वाटर का व्यापार करते हैं। इसके साथ ही उनकी फार्मा कंपनी सेकाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज वैक्सीन बनाती है। वहीं बीते साल चीन की स्टॉक लिस्टिंग में ये दोनों कंपनियां शामिल हुई थी।

ये भी पढ़ें... भारतीय सेना को शानदार तोहफा: सरकार करेगी इस ड्रोन की खरीदारी, जानें खासियत

सबसे अमीर शख्स झोंग शान्शान

सबसे अमीर शख्स झोंग शान्शान (Zhong Shanshan) ने साल 1996 में नोंगफू स्प्रिंग नाम से पानी की एक कंपनी शुरू की थी। ऐसे में इसका आज मूल्य 5.7 अरब डॉलर हो गया है।

इस बारे में ब्लूमबर्ग बिलियर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के 17वें सबसे अमीर आदमी हो गए हैं। एशिया के सबसे अमीर आदमी बनने के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

फोटो-सोशल मीडिया

बोतलबंद पानी का व्यापार करने वाले झोंग शानशान की संपत्ति बढ़ने के पीछे कोरोना कनेक्शन है। उन्होंने अप्रैल में बीजिंग वेन्टाई बायोलॉजिकल फार्मेसी एंटरप्राइज कंपनी से वैक्सीन विकसित की। फिर कुछ महीनों बाद बोतलबंद पानी बनाने वाली नोंगफू स्प्रिंग कंपनी हांगकांग में सबसे लोकप्रिय में से एक बन गई।

ये भी पढ़ें...तिब्बत जन विद्रोह दिवस पर विशेष: अभी भी धधक रही है स्वतंत्रता की आग

संपत्ति में जोरदार बढ़ोत्तरी

इसलिए इस साल उनकी संपत्ति में जोरदार बढ़ोत्तरी हुआ। ऐसे में Nongfu के शेयरों ने अपनी स्थापना के बाद से 155 प्रतिशत की छलांग लगाई है, जबकि Wantai ने 2,000 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई है।

ऐसे में झोंग शान्शान जैकमा से थोड़े से आगे निकल गए हैं। वैसे जैक मा का संपत्ति 567 अरब डॉलर है। झोंग शान्शान चीन के जेजियांग प्रांत के होंगजोऊ से आएं हैं। वहीं पहले उन्होंने एक निर्माण कंपनी में वर्कर की तरह काम किया। इसके बाद एक न्यूजपेपर में रिपोर्टर रहे और उसके बाद उन्होंने बिजनेस में कदम रखा।

ये भी पढ़ें...तिब्बत जन विद्रोह दिवस पर विशेष: अभी भी धधक रही है स्वतंत्रता की आग

Tags:    

Similar News