बांग्लादेश में भी डॉ. जाकिर नाइक के पीस टीवी प्रसारण पर बैन

Update: 2016-07-10 11:23 GMT

नई दिल्ली: बांग्लादेश में भारतीय इस्लामी धर्म प्रचारक डॉ. जाकिर नाइक के पीस टीवी के प्रसारण पर बैन लगा दिया है। बता दें, कि बीते दिनों ढाका में जिन आतंकियों ने हमला किया था उनमें से कुछ के जाकिर नाईक के प्रवचनों से प्रभावित होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद बाग्लादेश सरकार ने जाकिर नाईक की जांच शुरू की थी।

यह भी पढ़ें ... जाकिर नाइक के पीस टीवी पर बैन, यूट्यूब पर ब्लॉक होगा वीडियो का URL

इंडिया में भी है बैन

-इससे पहले भारत में पुलिस ने केबल ऑपरेटर्स को निर्देश दिया था कि अगर जाकिर नाइक के टीवी चैनल को भारत में दिखाया गया तो यह अवैध होगा।

-क्योंकि उसके पास डाउनलिंक का लाइसेंस नहीं है।

-जाकिर ने साल 2011 के बाद से ही मुंबई में कोई कॉन्फ्रेंस या कॉन्क्लेव नहीं किया है, क्योंकि पुलिस ने इसके लिए इजाजत नहीं दी है।

-पीस टीवी चैनल का संचालन मुंबई की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन करती है।

-ब्रिटेन और कनाडा तो कई साल पहले ही जाकिर नाइक के देश में प्रवेश पर बैन लगा चुके हैं।

Tags:    

Similar News