Israel: जीत के बाद नेतन्याहू के नेतृत्व में दक्षिणपंथी सरकार बनने की संभावना

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस्राइली चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बृहस्पतिवार को दक्षिण पंथी गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर हैं। 

Update:2019-04-11 16:35 IST

यरूशलम: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस्राइली चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बृहस्पतिवार को दक्षिण पंथी गठबंधन सरकार बनाने की तरफ अग्रसर हैं।

यह भी पढ़ें.....कबाड़ से बनाया हवाई जहाज, हवा में उड़ने के अपने बचने के सपने को किया सकार

69 वर्षीय प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बावजूद मंगलवार को हुए चुनावों में उन्हें बढ़त हासिल हुई और इस वर्ष के अंत तक वह इस्राइल में सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले नेता बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें.....नरेश गोयल ने कर्ज के लिए जेट एयरवेज में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी

गठबंधन सरकार बनाने के लिए होने वाले समझौते में आरोपों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी क्योंकि कई विश्लेषकों का मानना है कि संभावित सहयोगियों से नेतन्याहू कहेंगे कि अगर वह दोषी भी सिद्ध होते हैं तो वे उनकी सरकार में बने रहने पर सहमत हों।

नेतन्याहू राष्ट्रवादी दक्षिणपंथी नेताओं को गठबंधन का हिस्सा बनाना पसंद करेंगे जो फलस्तीन के खिलाफ हैं।

(एएफपी)

Tags:    

Similar News