बलूचिस्तान में बम धमाका, एक की मौत, कई घायल
सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके आसपास के क्षेत्रों में बम धमाके के संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
नई दिल्ली: पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत ब्लूचिस्तान के डेरा मुराद जमाली शहर में रविवार (24 फरवरी) की शाम हुए बम धमाके की एक व्यक्ति की मौत और 13 लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें— बांग्लादेश में विमान हाईजैक की कोशिश नाकाम, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
मीडिया रपोर्ट के मुताबिक, ब्लूचिस्तान के निसाराबाद जिले में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल में बम लगाकर इसे डेरा मुराद जमाली शहर के मजदूर चौक क्षेत्र के बाहर खड़ा कर दिया। बम धमाके के बाद बचाव दल, पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंचे और शव और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें— कश्मीर : जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को मार गिराया, दो जवान शहीद
सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके आसपास के क्षेत्रों में बम धमाके के संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़ें— भदोही ब्लास्ट: जांच के लिए SIT गठित, मुख्य आरोपी और मृत बेटों के खिलाफ केस दर्ज