पाकिस्तान में जहरीली दुल्हन, लस्सी पीकर मरे 13 ससुराल वाले

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक नवविवाहिता ने अपने पति को मारने के मकसद से कथित तौर पर दूध में जहर मिला दिया।

Update:2017-10-31 05:05 IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक नवविवाहिता ने अपने पति को मारने के मकसद से कथित तौर पर दूध में जहर मिला दिया। पति ने वह दूध नहीं पिया लेकिन उससे बनी लस्सी को पीकर महिला के ससुराल पक्ष के 13 लोगों की मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि महिला अपनी जबरन शादी से नाराज थी। 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरगढ़ इलाके के दौलतपुर की यह रहस्यमयी घटना दो दिन पहले सामने आई जिसमें कहा गया कि घर के सदस्यों ने गलती से कोई विषाक्त पेय पदार्थ पी लिया। लेकिन, पुलिस ने बताया कि आसिया नाम की महिला ने दूध में जहर मिलाने के अपने गुनाह को कबूल लिया है।

यह भी पढ़ें .... लुटेरी दुल्हन ने खीर खिला लूट लिया ससुराल, अब लग रहे थाने के चक्कर

कहा जा रहा है कि आसिया को शादी के लिए मजबूर किया गया था और उसने केवल अपने पति अमजद को मारने के मकसद से दूध के गिलास में जहर मिलाया था लेकिन किसी कारणवश अमजद ने वह दूध नहीं पिया।

यह भी पढ़ें .... अनूठी शादी: दुल्हन ने पहनी 3.2 किलो. लंबी साड़ी, 250 छात्राओं ने की मदद

परिवार के सदस्यों ने बाद में लस्सी बनाने के लिए इस दूध का इस्तेमाल किया जिसे पीकर 28 लोगों की हालत बिगड़ी। इनमें से 13 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग अभी भी अस्पताल में जिदगी और मौत की लड़ाई से जूझ रहे हैं।

पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके कथित प्रेमी की तलाश में जुटी है। पुलिस को शक है कि इस मामले में उसके प्रेमी का भी हाथ हो सकता है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News