ब्रिटिश सांसदों ने बिना समझौते वाले ब्रेक्जिट को रोकने के लिए कानून बनाये

संसद में सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली एंड्रिया लीडसम ने सांसदों से कहा कि यह बंदर बांट है। उन्होंने विधेयक को गैर-परंपरागत बताते हुए उसका विरोध किया।

Update:2019-04-09 10:50 IST

लंदन: ब्रिटिश सांसदों ने सोमवार को एक नया कानून बनाकर बिना किसी समझौते वाले ब्रेक्जिट पर प्रतिबंध लगा दिया है। सांसदों के इस कदम के बाद अब प्रधानमंत्री टेरेसा मे इस अलगाव के लिए यूरोपीय संघ से और समय मांगने पर विवश हो गई हैं।

ये भी देखें: बेगुसराय : कन्हैया कुमार के नामांकन में शामिल होंगे जावेद-शबाना

संसद में सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाली एंड्रिया लीडसम ने सांसदों से कहा कि यह बंदर बांट है। उन्होंने विधेयक को गैर-परंपरागत बताते हुए उसका विरोध किया।

नया कानून बनने के बाद अब सरकार को मंगलवार को एक प्रस्ताव रखकर संसद को बताना होगा कि वह ब्रेक्जिट के लिए यूरोपीय संघ से और वक्त मांगेगी।

(एएफपी)

Tags:    

Similar News