मसूद अजहर पर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन को दिया अल्टीमेटम

आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आंतकवादी घोषित करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन को अल्टीमेटम दिया है। इन देशों ने चीन से जैश सरगना मसूद अजहर को लेकर जारी प्रस्ताव पर वीटो हटाने के लिए भी कहा।

Update: 2019-04-12 08:02 GMT
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक से कोई नुकसान नहीं हुआ है.

नई दिल्ली : आतंकी मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आंतकवादी घोषित करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन को अल्टीमेटम दिया है। इन देशों ने चीन से जैश सरगना मसूद अजहर को लेकर जारी प्रस्ताव पर वीटो हटाने के लिए भी कहा। अब देखना ये होगा कि चीन क्या फैसला लेता है। अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने चीन को अब 23 अप्रैल तक का समय दिया है।

ये भी देखें :बिहार में सबसे कम और पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक मतदान

पुलवामा हमले के बाद बढ़ा दबाव

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की बात फिर शुरू हुई। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने वाला था। लेकिन चीन ने एक बार फिर वीटो का प्रयोग कर प्रस्ताव को रोक दिया।

ये भी देखें : गजब! BJP को मिला 1027 करोड़ का चंदा, जानिए चुनाव में कितना खर्च किया

अडंगा लगाता रहा है चीन

चीन मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने के प्रयासों में चार बार अड़ंगा लगा चुका है।

Tags:    

Similar News