चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रहा अमेरिका, भारत समेत ये देश भी देंगे साथ
इस रिपोर्ट में अमेरिका को अपनी अग्रिम मौजूदगी को बढ़ाने और संयुक्त प्रशिक्षण और अभ्यास के माध्यम से सहयोगियों और साझेदार राष्ट्रों के साथ पारस्परिक व्यवहार में सुधार करने का सुझाव दिया गया।
वाशिंगटन: चीन की चालबाजियों और नापाक हरकतों से भारत की तरह ही अमेरिका भी अच्छी तरह से वाकिफ है। अमेरिका चीन की विस्तारवादी मानसिकता को भी अच्छे से जानता है। इसलिए वह लगातार एक के बाद कई ऐसे कदम उठा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में चीन की मुसीबतें और भी ज्यादा बढ़ने वाली हैं।
चीन के बारे में बुधवार को अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं, मानवाधिकारों का हनन, आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी परेशानियों, कोरोना वायरस महामारी से निपटने में त्रुटियों और विश्व पटल पर चीन के बढ़ते प्रभाव जैसे मुद्दों से निपटने के लिए 400 से ज्यादा नीतिगत सिफारिशें की गई हैं।
इस रिपोर्ट के अंदर चीन के खतरे का मुकाबला करने के लिए निर्णायक कार्रवाई का सुझाव देते हुए आरोप लगाया गया है कि चीन मानवाधिकार हनन में शामिल है और सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है तथा उसने दूसरे देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।
ये भी पढ़ें…हाथरस गैंगरेप: पुलिस ने कराया पीड़िता का अंतिम संस्कार, विरोध करते रहे परिजन
चीन के दुष्प्रचार को रोकने के लिए सूचना अभियान चलाएं अमेरिका: अमेरिकी रिपोर्ट
गौर करने वाली बात ये है कि इस रिपोर्ट में चीन में सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीपी) के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए सरकार की तरफ से आक्रामक सूचना अभियान चलाने को कहा गया है जो सीसीपी की "असत्य और दुष्ट" विचारधारा को कमतर करने के लिए सच और अमेरिकी मूल्यों का उपयोग करे।
इतना ही नहीं आगे रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन "भारतीय सीमा पर भूमि पर कब्जा करने के लिए घातक झड़पों को अंजाम दे रहा है।
यह भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका से अभद्रता: भड़के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की धक्का-मुक्की
ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अन्य देशों को चीन के खिलाफ एकजुट करे अमेरिका
इस रिपोर्ट में अमेरिका को अपनी अग्रिम मौजूदगी को बढ़ाने और संयुक्त प्रशिक्षण और अभ्यास के माध्यम से सहयोगियों और साझेदार राष्ट्रों के साथ पारस्परिक व्यवहार में सुधार करने का सुझाव दिया गया है।
इसमें ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अन्य जैसे समान विचारधारा वाले देशों को एक साथ लाना और बहुपक्षीय अभ्यासों को नियमित करना शामिल है।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि उइगर और तिब्बती समेत जातीय अल्पसंख्यकों का दमन जारी है। चीन ने समुद्र में दूसरे देशों की संप्रभुता का उल्लंघन किया है।
भारतीय सीमा पर भूमि पर कब्जा करने के लिए घातक झड़पें की हैं और भूटान पर नए क्षेत्रीय दावे किए हैं। चीन ने अपने सैन्य बल को बढ़ाया है, युद्ध के लिए उकसावे भरी कार्रवाई भी की हैं।
ये भी पढ़ें…हाथरसः गैंगरेप पीड़िता के परिजन बोले- हमारी मांग थी कि मुख्यमंत्री आएं और हमारी सुनवाई हो
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App