लो आ गई कोरोना की दवा, चीन Favipiravir से खत्म करेगा इस महामारी को

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरी दुनिया में वैज्ञानिक इसकी दवा को विकसित करने में लगे हैं। अब चीन ने किया हैं एक नया दावा।

Update: 2020-03-19 11:38 GMT

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरी दुनिया में वैज्ञानिक इसकी दवा को विकसित करने में लगे हैं। अमेरिका दवा को विकसित करने के बाद इसके परीक्षण के चरण में पहुंच गया है। इस बीच चीन के अधिकारी ने दावा किया है कि जापानी कंपनी फ्यूजीफिल्‍म (Fujifilms) की Avigan एंटी फ्लू ड्रग कोरोना वायरस के मरीजों पर कारगर साबित हो रही है। चीनी अधिकारी के इस बयान के बाद बुधवार को इस कंपनी का शेयर 15.4 फीसद ऊपर 5238 येन पर बंद हुआ था। Avigan को Favipiravir के नाम से भी जाना जाता है।

340 मरीजों पर हुआ टेस्ट

जापान ने 2014 में इस दवा के इस्‍तेमाल को मंजूरी दी थी। चीन के विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय के अधिकारी झांग जिनमिन का कहना है कि ये दवा कोरोना वायरस पर कारगर तो साबित हुई ही है बल्कि इसका कोई साइड इफेक्‍ट भी अब तक नजर नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- ICSE ने 10वीं-12वीं की परिक्षाएं की स्थगित, इस दिन होगा नई तारीखों का एलान

जानकारी के मुताबिक शेनजेन और वुहान में इस दवा को 340 मरीजों पर टेस्‍ट किया गया था। कुछ समय बाद इन मरीजों का कोरोना वायरस का टेस्‍ट नेगेटिव आया था। इन सभी को कोरोना वायरस का टेस्‍ट पॉजीटिव आने के चार दिन बाद ये दवा देनी शुरू की गई थी।

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के भाई के खिलाफ FIR दर्ज, लगा है मारपीट का आरोप

अन्य दवाओं के अपेक्षा ज्यादा कारगर

इस दवा को देने के बाद इन मरीजों की एक्‍सरे रिपोर्ट में भी इनके फेंफड़ों में करीब 91 फीसद तक इंप्रूवमेंट देखा गया। वहीं इस दौरान जिन्‍हें इसकी जगह दूसरी दवा दी गई थी उनमें 61 फीसद मरीजों के फेंफड़े पहले से बेहतर पाए गए। इससे साफ है कि कोरोना वायरस के मरीजों पर ये दवा दूसरी दवाओं के मुकाबले ज्‍यादा कारगर साबित हुई है। हालांकि जापान ने दवा के इस तरह से सफल होने का अपनी तरफ से कोई दावा अब तक नहीं किया है।

जापान में नहीं कारगर हुई दवा

एक अखबार ने जापान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वहां पर भी इस दवा को कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों को दिया गया था। लेकिन वहां पर ये मरीजों पर कारगर साबित नहीं हुई। खबर के मुताबिक करीब 70-80 मरीजों को ये दवा दी गई थी। लेकिन इसका मरीजों पर कोई फायदा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- चिदंबरम को सता रही चिंता, इसलिए सरकार से कह डाली यह बात

इस रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2016 में जापान की सरकार ने इबोला वायरस के दुनिया के कई देशों में पहुंचने के बाद इसकी गुएना में बतौर आपातकालीन दवा सप्‍लाई की थी। Favipiravir ने सरकार से इस बात की इजाजत मांगी थी कि इसका Covid-19 के मरीजों पर फुल स्‍केल इस्‍तेमाल किया जाए।

Tags:    

Similar News