फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित, आईसोलेशन में रहते हुए करेंगे काम

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्रिसमस के त्यौहार को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि क्रिसमस के जश्न के दौरान अगर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया गया तो कई देशों में हालात काफी खराब हो सकते हैं।;

Update:2020-12-17 16:16 IST
मैक्रों को सात दिन के लिए आईसोलेट कर दिया गया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मैक्रों अभी भी कार्यभार संभाल रहे हैं और वह आईसोलेशन में रहते हुए काम करेंगे।

पेरिस: इस वक्त की बड़ी खबर फ्रांस से आ रही है। यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद मैक्रों ने अपना टेस्ट कराया था।

उनकी अब जांच रिपोर्ट आ गई है। कोरोना के बारें में जानकारी मिलने के बाद मैक्रों ने खुद को आईसोलेट कर लिया है। उन्होंने पिछले दिनों अपने संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने और आईसोलेट होने के लिए बोला है।

42 वर्षीय मैक्रों को सात दिन के लिए आईसोलेट कर दिया गया है। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि मैक्रों अभी भी कार्यभार संभाल रहे हैं और वह आईसोलेशन में रहते हुए काम करेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित, आईसोलेशन में रहते हुए करेंगे काम (फोटो:सोशल मीडिया)

मुसलमानों के शवों को जलाने पर सख्त हुआ देश, अब कर दिया बड़ा ऐलान

फ्रांस में लगाया गया रात्रि कर्फ्यू

बता दें कि फ्रांस में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के देखते हुए इसी हफ्ते से रात्रि कर्फ्यू की शुरुआत की गई है। संक्रमित पाए जाने के बाद फ्रांसिसी राष्ट्रपति ने अपने सभी आगामी दौरे रद्द कर दिए हैं।इसमें उनका लेबनान का दौरा भी शामिल था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रांस में बुधवार को कोरोना वायरस के 17,615 नये केस सामने आये हैं। अगर हम जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों पर गौर करें तो फ्रांस में इस जानलेवा महामारी की शुरुआत से अब तक 20 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक 59,400 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित, आईसोलेशन में रहते हुए करेंगे काम (फोटो:सोशल मीडिया)

लगा लॉकडाउन: WHO की चेतावनी जारी, फिर तबाही मचा सकता है कोरोना

क्रिसमस के लिए चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्रिसमस के त्यौहार को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि क्रिसमस के जश्न के दौरान अगर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया गया तो कई देशों में हालात काफी खराब हो सकते हैं।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अगर लोगों ने क्रिसमस के अवसर पर चर्च जाने या फिर पार्टी करने के दौरान मास्क नहीं पहने तो आने वाले पूरे साल भी इस महामारी से जूझना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: रूस का महाविनाशक परमाणु ड्रोन: ऐसे लाएगा सुनामी, मचेगी भयानक तबाही, डरा US

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News