Donald Trump News: ट्रम्प ने जेल में किया सरेंडर, जमानत पर रिहा, चुनाव पलटने का है मामला
Donald Trump Arrest Updates: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव षड्यंत्र संबंधी एक केस में अटलांटा की अदालत में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत पर रिहा भी कर दिया।
Donald Trump Arrest Updates: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव षड्यंत्र संबंधी एक केस में अटलांटा की अदालत में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत पर रिहा भी कर दिया।
क्या है मामला
इस केस में डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव को अवैध रूप से पलटने की योजना बनाई थी। बता दें कि ट्रम्प ने 2020 के राष्ट्रीय चुनावों के नतीजों को धांधली और झूठा करार देते हुए उन्हें स्वीकार नहीं किया है। उन पर वाशिंगटन डीसी में चुनाव के खिलाफ विद्रोह भड़काने का भी मामला है। वह कुल चार अमेरिकी शहरों में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं। ट्रम्प अगले साल होने वाले चुनावों में एक तगड़े उम्मीदवार हैं सो ऐसे में इन मामलों को हर तरह से इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
क्या हुआ अटलांटा में
डोनाल्ड ट्रंप अपने निजी जेट से अटलांटा पहुंचे जहां कड़ी सुरक्षा और पूर्व राष्ट्रपति के पूरे प्रोटोकॉल के साथ उन्हें जेल ले जाया गया। जेल के अंदर आत्मसमर्पण की प्रक्रियापूरी की गई। डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो खींची गई और अन्य बायोमैट्रिक्स लिए गए। प्रक्रिया के उपरांत ट्रम्प को 2,00,000 डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया और वह न्यू जर्सी के लिए अपनी वापसी उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर वापस चले गए।
जेल से जैसे ही उनका काफिला रवाना हुआ, उन्होंने अपने एसयूवी की खिड़की से थम्स-अप दिखाया। संक्षिप्त जेल यात्रा के बाद उन्होंने फिर से जोर देकर कहा कि उन्होंने "कुछ भी गलत नहीं किया" और चुनाव परिणामों को नष्ट करने का आरोप लगाने वाले मामले को "न्याय का मजाक" बताया। उन्होंने हवाईअड्डे पर पत्रकारों से कहा, "यदि आप चुनाव को चुनौती देते हैं, तो आपको चुनाव को चुनौती देने में सक्षम होना चाहिए।"
चौथा सरेंडर
इस साल चौथी बार ट्रम्प को कानून प्रवर्तन अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ा है। और अब ये सब चुनाव-सीजन की रूटीन जैसा बन गया है। लेकिन अटलांटा की उनकी यात्रा पिछले तीन आत्मसमर्पणों से उल्लेखनीय रूप से अलग थी क्योंकि यहां उन्हें अदालत के बजाय जेल का दौरा करने की जरूरत पड़ी। अभी तक के अन्य मामलों में उन्हें मग शॉट के लिए पोज़ देने की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन अटलांटा में उनके चेहरे की फोटो खींची गई। इसमें ट्रम्प को नेवी ब्लू रंग के सूट और लाल टाई पहने हुए और कैमरे पर गुस्से से घूरते हुए दिखाया गया है। जब वह लेंस में देखते हैं तो उनकी भौंहें सिकुड़ जाती हैं।