डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में 4 देशों के दौरे पर: व्हाइट हाउस

Update: 2018-09-01 07:05 GMT

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के लिए नवंबर में फ्रांस, आयरलैंड, अर्जेटीना और कोलंबिया के दौरे पर होंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप प्रथम विश्वयुद्ध की समाप्ति के लिए युद्धविराम की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर 11 नवंबर को पेरिस में होंगे।

ट्रंप आयरलैंड के साथ ऐतिहासिक संबंधों को गहरा करने के लिए डबलिन में होंगे। इसके बाद ट्रंप अर्जेटीना के ब्यूनस आयर्स में जी20 सम्मेलन में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप कोलंबिया भी जाएंगे, जहां वह सुरक्षा, नशीले पदार्थो की तस्करी रोकताम और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News