पांच पाकिस्तानियों से कांपा अमेरिका: कर रहे थे ये खतरनाक काम

जानकारी के अनुसार ये पाचों एक इंटरनेशनल रैकेट का हिस्‍सा थे। इन्‍होंने ऐसी फ्रंट कंपनियों का नेटवर्क तैयार किया था जो अमेरिका में बने उत्‍पादों को पाकिस्‍तान स्‍मगल करने का काम करती थीं। इन प्रोडक्‍ट्स का प्रयोग देश के परमाणु कार्यक्रम के लिए होता था। अमेरिका के एक कोर्ट द्वारा इन लोगों को दोषी ठहराया गया है।

Update:2020-01-17 17:19 IST

नई दिल्ली: पूरी दुनिया आतंकवाद से त्रस्त है। यहां तक कि विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी आतंक से परेशान रहता है। खबर है कि अमेरिका में पांच पाकिस्‍तानियों को गिरफ्तार किया, हालांकि ये लोग आतंकी नहीं हैं।

जानकारी के अनुसार ये पाचों एक इंटरनेशनल रैकेट का हिस्‍सा थे। इन्‍होंने ऐसी फ्रंट कंपनियों का नेटवर्क तैयार किया था जो अमेरिका में बने उत्‍पादों को पाकिस्‍तान स्‍मगल करने का काम करती थीं। इन प्रोडक्‍ट्स का प्रयोग देश के परमाणु कार्यक्रम के लिए होता था। अमेरिका के एक कोर्ट द्वारा इन लोगों को दोषी ठहराया गया है।

लगे हैं ये गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तानी कंपनी बिजनस वर्ल्ड से जुड़े पांच पाकिस्तानियों पर अमेरिका में बड़े आरोप लगे हैं। इन्‍होंने उत्‍पादों को पाक की एडवांस्‍ड इंजीनियरिंग रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और पाकिस्‍तान एटॉमिक एनर्जी कमीशन को सप्‍लाई किया था। ऐसे 38 गैर-कानूनी परमाणु निर्यातों की पहचान की गई है जिन्‍हें 29 अमेरिकी कंपनियों से पाकिस्‍तान को सितंबर 2014 से अक्‍टूबर 2019 के बीच भेजा गया था।

ये भी पढ़ें—निर्भया के दोषियों की फांसी की आ गयी नई डेट, इस दिन मिलेगी सजा

ये पांचो पाकिस्तानी कनाडा, हॉगकॉन्‍ग और ब्रिटेन में रहते हैं। अपनी फ्रंट कंपनियों के लिए दुनियाभर से खरीद करने का नेटवर्क चलाते थे। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिकी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल जॉन सी डेमर्स ने कहा 'आरोपियों अमेरिका में बने उत्पाद उन संस्थानों को निर्यात किए जिन्हें अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में घोषित किया गया है क्योंकि इन संस्थानों के संबंध पाकिस्तान के हथियारों से है।'

अब अमेरिका होगा और सख्‍त

उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा मुद्दा है जो अमेरिका के लिए एक उदाहरण बन सकता है कि उसे निर्यात के नियमों को लागू करने में कड़ाई बरते।' जो पाकिस्‍तानी पकड़े गए हैं उनमें मुम्मद कामरान वली (41) जो पाकिस्‍तान में रहता है, मुहम्मद अहसान वली (48) और हाजी वली मुहम्मद शेख (82) जो कनाडा में हैं, अशरफ खान मुहम्मद हॉन्‍गकॉन्‍ग में और अहमद वहीद (52) यूके में रहता है।

ये भी पढ़ें—माल्या को तगड़ा झटका: बिकेगी ये शानदार हवेली, जानें क्या है इसकी खासियत

Tags:    

Similar News