काल गर्ल बनेंगी मेयर: मिशाल है ये हर शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए    

38 वर्षीय लीसा बिकनी स्ट्रिपर और सेक्स वर्कर का तमगा हटाकर अब राजनीति में एक अलग पहचान बनाने में लग गयी हैं। वह न्यूजीलैंड के चौथे बड़े शहर हेमिल्टन का मेयर बनने की तयारी में हैं ।

Update: 2019-08-26 07:21 GMT

न्यूजीलैंड: एक समय में सेक्स वर्कर के रूप में पहचान बना चुकी लीसा लुइस लोगों के बीच चर्चा का विषय रह चुकी हैं। लेकिन अब वो एक आम जिंदगी जीने के लिए अपने आपको राजनीति में स्थापित करने में जुट गयी हैं।

38 वर्षीय लीसा बिकनी स्ट्रिपर और सेक्स वर्कर का तमगा हटाकर अब राजनीति में एक अलग पहचान बनाने में लग गयी हैं। वह न्यूजीलैंड के चौथे बड़े शहर हेमिल्टन का मेयर बनने की तयारी में हैं ।

ये भी देखे : अकेले में देखें! बवाली पूनम ने इस बार तो तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड

अगर आप गूगल पर लीसा लुइस को सर्च करते हैं तो सेक्स वर्कर से लेकर स्ट्रिपर और तमाम तरह की तस्वीरें और जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी ।

2010 में इन्होनें पहली बार मेयर का चुनाव लड़ा था लेकिन 987 वोट पाकर उस दौरान विजयी उम्मीदवार से 12000 वोट से हार गयीं थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार लुईस कहती हैं कि कुछ लोगों ने कहा कि उस दौरान मैंने इसे उतनी गंभीरता से नहीं लिया था, जितना लेना चाहिए था। लुईस के पास उनका फ्लायर्स, स्टीकर यहां तक कि एक बिलबोर्ड और एक वेबसाइट भी है ।

ये भी देखे : कश्मीर में पथराव: शुरू हुआ प्रदर्शनकारियों का कारनामा, ट्रक ड्राईवर की मौत

लुईस का अभियान स्व-वित्त पोषित है और वह अपनी वेब साईट पर योगदान ले रही हैं । उनकी नीति प्रस्ताव सूची में जलवायु परिवर्तन, युवाओं की कमी, आवास की कमी, उनका मुख्य मुद्दा है ।

Tags:    

Similar News