गूगल को करारा झटका: लगा अरबों का जुर्माना, जानें क्या है वजह
बता दें कि सितंबर में गूगल ने वित्तीय फ्रॉड की जांच के मामले में फ्रांस को 1 बिलियन यूरो देने का वादा किया था। इसके अलावा गूगल जिस तरह के कंटेट सर्च रिजल्ट और ऐड में प्रमोट करता है उसके लिए भी रेग्युलेटरी स्क्रुटिनी का सामना करना पड़ा था।
नई दिल्ली: फ्रांस की कॉम्पटीशन अथॉरिटी ने इंटरनेट सर्च इंजन गूगल को करीब 167 मिलियन डॉलर यानी 1189 करोड़ रुपये का फाइन लगाया है। जानकारी के मुताबिक ये फाइन गूगल ऐड्स पेज पर साफ तौर पर ऐडवर्टाइजिंग न होने से होता है। गूगल पर ये फाइन फ्रांस की कंपनी ने स्क्रुटिनी के बाद लगाया है।
बता दें कि सितंबर में गूगल ने वित्तीय फ्रॉड की जांच के मामले में फ्रांस को 1 बिलियन यूरो देने का वादा किया था। इसके अलावा गूगल जिस तरह के कंटेट सर्च रिजल्ट और ऐड में प्रमोट करता है उसके लिए भी रेग्युलेटरी स्क्रुटिनी का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें—NRC-CAA के बाद राशन कार्ड को लेकर मोदी सरकार उठा सकती है बड़ा कदम?
फ्रांस फ्रेंच कॉम्पटीशन अथॉरिटी ईसाबेला डि सिल्वा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गूगल की ऑनलाइन ऐडवर्टाइजिंग बिजनेस के मामले में काफी अच्छी है। इसका मार्केट शेयर करीब 90 फीसदी है।
इसके पहले भी लग चुका है जुर्माना
गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब गूगल पर जुर्माना लगा हो, इसके पहले जनवरी में फ्रांस के डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने कहा कि ने यूरोपियन यूनियन की ऑनलाइन प्राइवेसी नियम को तोड़ने के लिए 50 मिलियन यूरो फाइन किया गया था। फ्रेंच अथॉरिटी का कहना था कि गूगल ने गूगल में पारदर्शिता और स्पष्टता नहीं है। इसने जिस तरह से बताया था कि लोगों का पर्सनल डेटा हैंडिल करता है उस तरह से नहीं किया जाता।
ये भी पढ़ें—MP में बड़े घोटाले का पर्दाफाश, PM की इस योजना पर अधिकारियों ने मारी सेंध