फ्रांस का बड़ा एक्शन, अलकायदा के टॉप कमांडर समेत मारे गये कई अन्य आतंकी

फ्रांसीसी सैन्य प्रवक्ता कर्नल फ्रेड्रिक बार्बरी ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को चलाए गए अभियान में आरवीआईएम इस्लामिक कट्टरपंथी समूह के सैन्य प्रमुख बाह अग मूसा को ढेर कर दिया गया है।

Update:2020-11-14 10:16 IST
उन्होंने बताया कि निगरानी करने वाले ड्रोनों ने पूर्वी माली के मेनका क्षेत्र में मूसा के ट्रक की पहचान करने में फ्रांसीसी बलों की सहायता की, जिस पर तब हेलीकॉप्टरों द्वारा अटैक किया गया।

नई दिल्ली: आज की सबसे बड़ी खबर फ़्रांस से आ रही है। फ्रांसीसी सुरक्षा बलों और सैन्य हेलीकॉप्टरों ने माली में अल-कायदा से जुड़े एक जिहादी कमांडर को ढेर कर दिया है।

ये जानकारी खुद फ्रांसीसी सेना की तरफ से दी गई है। फ्रांसीसी सेना ने बताया कि उसके सैन्य हैलीकॉप्टरों ने माली में अलकायदा से जुड़े एक जिहादी कमांडर को मौत के घाट के उतार दिया है।

फ्रांसीसी रक्षा मंत्री के एक बयान में कहा गया कि मूसा समूह में भर्ती किए गए नए जिहादियों को प्रशिक्षित करता था। हाल के कुछ हफ्तों में माली में फ्रांसीसी सुरक्षा बलों की कई कार्रवाई में कई संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

फ्रांस का बड़ा एक्शन, अलकायदा के टॉप कमांडर समेत मारे गये कई अन्य आतंकी (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: बिकरू कांडः SSP अनंत देव निलंबित, दिनेश पी को नोटिस, SIT रिपोर्ट पर एक्शन

मारा गया इस्लामिक कट्टरपंथी समूह का सैन्य प्रमुख बाह अग मूसा

इस बारें में पत्रकारों को जानकारी देते हुए फ्रांसीसी सैन्य प्रवक्ता कर्नल फ्रेड्रिक बार्बरी ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को चलाए गए अभियान में आरवीआईएम इस्लामिक कट्टरपंथी समूह के सैन्य प्रमुख बाह अग मूसा को ढेर कर दिया गया है।

ये संगठन संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित संगठनों की लिस्ट में भी सम्मिलित है और जिसे देश में मालियन और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों पर कई हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

फ्रांस का बड़ा एक्शन, अलकायदा के टॉप कमांडर समेत मारे गये कई अन्य आतंकी (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें: नीतीश का बड़ा हमलाः चिराग पर कार्रवाई की बीजेपी को चुनौती

उन्होंने बताया कि निगरानी करने वाले ड्रोनों ने पूर्वी माली के मेनका क्षेत्र में मूसा के ट्रक की पहचान करने में फ्रांसीसी बलों की सहायता की, जिस पर तब हेलीकॉप्टरों द्वारा अटैक किया गया और फिर 15 फ्रांसीसी कमांडो को घटनास्थल पर भेजा गया। ट्रक में सवार सभी पांच लोगों की डेथ हो गई।

पैगंबर के विवादास्पद कार्टून दिखाने पर शिक्षक की हुई थी हत्या

फ्रांस में एक शिक्षक छात्रों को नागरिक शास्त्र पढ़ा रहे थे। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाते हुए पैगंबर के विवादास्पद कार्टून दिखाने पर एक छात्र ने उनकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी।

बता दें, ये छात्र मुस्लिम समुदाय से था और इसने फ्रांसीसी शिक्षक सैम्युएल पैटी की हत्या पर एक मिनट का मौन रखने के बाद कहा था कि ‘आपको पैगंबर का अपमान करने वाले को मारने की अनुमति है, यह ठीक है।’

ये भी पढ़ें: दिवाली पर योगी जंगल में करेंगे मंगलः तीन घंटे वनटांगियों के बीच होंगे खास

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News