अमेरिका ने हमजा बिन लादेन पर रखा था सात करोड़ का इनाम, जानें पूरी हिस्ट्री
नई दिल्ली: अल कायदा आतंकी संगठन का प्रमुख आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को मारने की खबर आई है। ओसामा बिन लादेन आतंकवादी संगठन अलकायदा का सरगना था और हमजा बिन लादेन को ओसामा का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था। दरअसल, अमेरिका मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी हमजा की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। ये भी साफ नहीं है कि हमजा की मौत कहां और कैसे हुई।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप में अब इस मंत्री के दामाद का नाम शामिल, दिया बड़ा बयान
जानकारी के मुताबिक अभी हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं ये भी साफ नहीं हुआ है। वैसे तो, अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने हमजा के मरने का दावा किया है। साल 2015 में हमजा ने अमेरिका को धमकी दी थी कि वो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमला करेगा। इसके बाद अमेरिका ने उस पर 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) का इनाम भी रखा था।
यह भी पढ़ें: छोटे ओसामा की टूट गयी कसम, मारा गया करोड़ों का इनामी आतंकी
कौन है हमजा बिन लादेन?
- हमजा का पूरा नाम हमजा बिन ओसामा बिन मोहम्मद बिन अवध बिन लादेन है।
- हमजा के पिता ओसामा बिन लादेन और भाई खालिद साल 2011 के नौसेना सील छापे में मारे गए थे।
- हमजा ने 17 साल की उम्र में अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला की बेटी से शादी की थी।
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमजा के चाचा ने कहा कि उसने 9/11 अपहर्ता मोहम्मद अत्ता की बेटी से शादी की थी। हालांकि, हमजा के भाई उमर बिन लादेन ने रिपोर्ट का खंडन किया था।
- हमजा को 'क्राउन ऑफ टेरर' यानी आतंक का नया युवराज भी कहा जाता था। उसे यह खिताब ब्रिटिश सांसद पैट्रिक मर्सर ने दिया था।
- बताया जा रहा है कि हमजा ओसामा बिन लादेन का सबसे छोटा बेटा था।