पाकिस्तानी मंत्री की नीच हरकत: ऐसी अश्लील तस्वीरें भेज अपने देश को किया बदनाम
गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब रेलमंत्री शेख रशीद और हरिम शाह सूर्खियों में आए हों। इससे पहले इस साल इन दोनों की एक सेल्फी भी वायरल हुई थी। उसके पहले कई बयानों के चलते भी वह चर्चा में आ चुके हैं।;
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अपने कारनामों और बयानों से आए दिन मीडिया में बने रहते हैं। देखा जाय तो शायद ही कोई ऐसा दिन होता है जब उनकी चर्चा पाकिस्तानी मीडिया में न होती होती हो। अब शेख रशीद एक टिकटॉक स्टार के साथ वायरल हुई बातचीत में फंस गए हैं।
ये है पूरा मामला?
पाकिस्तानी अखबार द ट्रिब्यून के मुताबिक गुरुवार को पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार हरीम शाह ने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया। यहां वो रेलमंत्री शेख रशीद के साथ बातचीत करती नजर आ रही थी। यही नहीं बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि रशीद उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजते थे।
वीडियो में हुआ खुलासा?
शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री रशीद के साथ हरीम शाह की वीडियो कॉल पर बातचीत हो रही है। हरिम शाह कहती हैं कि उसने कभी भी मंत्री के राज नहीं खोले फिर वो क्यों उनसे बातचीत नहीं करते। और हद तो तब हो गई जब जवाब में रशीद कहते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी वो करो। इसके बाद हरिम ने कहा क्या आप उन न्यूड तस्वीरों को भूल गए हैं जो आप मुझे भेजते थे।
ये भी पढ़ें— Google पर भूलकर भी न सर्च करें ये चीजें, वरना लग जाएगा काम
वायरल हुआ वीडियो
हालांकि थोड़ी देर के बाद हरीम शाह ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया। बाद में उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था। लेकिन तब तक ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका थ और ट्विटर पर ये टॉप ट्रेंड में भी पहुंच गया था।
ये भी पढ़ें—बांग्लादेशी लड़कियों का सनसनीखेज खुलासा! भारत में ऐसे करती थीं ये काम
गौरतलब है कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब रेलमंत्री शेख रशीद और हरिम शाह सूर्खियों में आए हों। इससे पहले इस साल इन दोनों की एक सेल्फी भी वायरल हुई थी। उसके पहले कई बयानों के चलते भी वह चर्चा में आ चुके हैं।