चीन की नई चाल: अब कर रहा यहां घुसपैठ, ऐसे रच रहा भारत के खिलाफ साजिश

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में सीमा विवाद का मुद्दा अभी थमा भी नहीं कि चीन ने लद्दाख के अन्य इलाकों में भी तनाव के हालात बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, वो भी ऐसे वक्त में जब गलवान घाटी से दोनों देशो की सेनाएं वापस भेजने की कवायद चल रही है।

Update:2020-06-25 10:24 IST

नई दिल्ली: LAC सीमा तनाव के बीच चीन लगातार भारत विरोधी गतिविधियों की साजिश रच रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, गलवान घाटी के बाद चीन ने लद्दाख के दूसरे इलाकों पर भी हलचल बढ़ा दी है। जानकारी मिल रही है कि चीन ने ईस्टर्न लद्दाख के अंतर्गत एक इलाके में मोर्चा खोल दिया था।

लद्दाख के अन्य इलाकों में बढ़ी चीनी सेना की हलचल

भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में सीमा विवाद का मुद्दा अभी थमा भी नहीं कि चीन ने लद्दाख के अन्य इलाकों में भी तनाव के हालात बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, वो भी ऐसे वक्त में जब गलवान घाटी से दोनों देशो की सेनाएं वापस भेजने की कवायद चल रही है।

पूर्वी दौलत बेग ओल्डी में चीन लामबंदी

बताया जा रहा है कि अब चीन अब ईस्टर्न लद्दाख के पूर्वी दौलत बेग ओल्डी में लामबंदी करने में जुट गया है। 2016 में चीन ने यहां बेस बनाये थे। हाल ही में इन बेस के पास कैंप और वाहन नजर आये। सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात की पुष्टि भी हुई। इलाके में कैंप तैयार किये जा रहे है।

ये भी पढ़ेंः अभी बंद हुई इंटरनेट सेवा: आतंकियों को खोज कर मारा, तीन और निशाने पर

चीन ने 2013 में की थी घुसपैठ की कोशिश

बता दें कि इस इलाके में चीन ने साल 2013 में घुसपैठ करने की कोशिश भी की थी। ऐसे में भारतीय सेना ने चीन को रोकने के लिए इन क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।

भारत के खिलाफ चीन की साजिशेः

चीन ने भारत से लगी अपनी सीमा पर सैनिकों के अलावा बमवर्षक विमान और फाइटर जेट तैनात कर रखे हैं। अरुणाचल की सीमा पर भी चीन ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं।

ये भी पढ़ेंः लद्दाख में भारत के कड़े प्रतिरोध से चीन बौखलाया, अब रच रहा है ऐसे हमले की साजिश

चीन भारत पर कर रहा साइबर अटैक

सीमा विवाद में उलझा चीन भारत पर साइबर हमले की भी साजिश रच रहा है। महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने चीन की इस साजिश का खुलासा किया है। चीन की सरकार और चीनी सेना से जुड़े हैकिंग ग्रुप भारतीय कंपनियों को निशाना बनाने की साजिश में जुटे हुए हैं।

चीनी हैकरों के निशाने पर सरकारी एजेंसियां, फार्मा कंपनी, मीडिया हाउस

चीन के हैकरों के निशाने पर कई सरकारी एजेंसियां, फार्मा कंपनी, मीडिया हाउस, टेलीकॉम ऑपरेटर और एक बड़ी टायर कंपनी है। साइबर इंटेलिजेंस फर्म साईफर्मा ने इस बारे में चेतावनी जारी की है। साईफर्मा का कहना है कि साइबर हमले की साजिश रचने वाले हैकिंग ग्रुपों का चीन की सरकार और सेना से नजदीकी संबंध है और वे इन दोनों के लिए काम करते रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, चीन ने पिछले पांच दिनों में भारत पर ताबड़तोड़ साइबर हमला बोला है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News